Advertisement

ट्रेंडिंग

क्या रद्द हो सकता है इस साल होने वाला टोक्यो ओलंपिक ? ये है वजह

aajtak.in
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • 1/12

जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 से जुड़ी आयोजन समिति ने गेम्स का ऑफिशियल मोटो, यूनाइटेड बाय इमोशंस रिलीज कर दिया है, लेकिन इसी बीच एक आशंका जताई जा रही है कि टोक्यो ओलंपिक-2020 रद्द हो सकता है या आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह खेल की दुनिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा. (@Tokyo2020)

  • 2/12

दरअसल, जापान के आयोजकों ने फिलहाल वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग फिलहाल रद्द कर दी है, उसका कारण कोरोना वायरस बताया गया है. 

टाइम डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में हाहाकार मचा देने वाले जानलेवा कोरोना वायरस का डर अब इस साल होने वाले जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिंक के आयोजकों पर भी दिख रहा है.

  • 3/12

चीन के बाद जापान दूसरा देश है जहां इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जापान में अब तक 690 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संक्रमण के कारण टोक्यो ओलंपिक पर जोखिम मंडरा सकता है.

Advertisement
  • 4/12

हालांकि 24 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक की तैयारियां अभी तक बेहद जोर-शोर से चल रहीं थीं. लेकिन बीच में कोरोना वायरस की वजह से यह प्रभावित जरूर नजर आईं. और अब तो जापान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह आशंका जताई जा रहे है कि कहीं वायरस के चलते ओलंपिक प्रभावित ना हो जाए.

  • 5/12

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजकों ने बताया है कि ओलिंपिक वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग को फिलहाल टाल दिया गया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि ट्रेनिंग का अगला शेड्यूल बाद में घोषित कर दिया जाएगा. यहां तक कि टोक्यो की मेयर ने कहा कि आदेश तक सभी इंडोर और आउटडोर गेम्स पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

  • 6/12

इतना ही नहीं जापान की सरकारी न्यूज के मुताबिक टोक्यो ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सीईओ तोसिरो मुटो ने भी यह आशंका जताई है कि कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों पर असर हो सकता है.

Advertisement
  • 7/12

कुछ आयोजकों ने यह जरूर बताया है कि ट्रेनिंग को टालने का यह बिलकुल मतलब नहीं है कि ओलंपिक रद्द होगा, ऐसा बिलकुल नहीं कहा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी गारंटी है कि टोक्यो ओलंपिक अपने समय पर ही होंगे.

  • 8/12

आयोजकों ने यह भी कहा है कि चीन सरकार की कोरोना वायरस की बचाव नीति को ध्यान में रखते हुए हम सभी तैयारियों को ध्यान में रख रहे हैं. हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि टोक्यो 2020 ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगी सुरक्षित रहें.

  • 9/12

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयोजनकर्ता टोक्यो 2020 गेम्स को सुरक्षित आयोजित करने के लिए सभी संबंधित आयोजन संगठन के साथ तैयारी कर रहे हैं. ऐसे किसी भी प्रकार के क्रियाकिलापों को रद करने पर विचार किया जा रहा है, जो इन गेम्स की तैयारी पर असर डाले.

Advertisement
  • 10/12

24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर 25 बिलियन डॉलर खर्च हो रहे हैं. ऐसे में अगर कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक रद्द होता है या कहीं और होता है, तो जापान की अर्थ‌व्यवस्था को यह बड़ा झटका साबित होगा.

  • 11/12

बता दें कि चीन के बाद जापान ऐसा पहला देश है जहां पर काफी संख्या में कोराना वायरस का संक्रमण देखने को मिल रहा है. जापान में 700 के करीब लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. पूरी दुनिया में अब तक 75000 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं.

  • 12/12

All Photos: @Tokyo2020  
(The official account of The Tokyo Organising Committee of the Olympic and Paralympic Games)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement