लंदन का टावर ब्रिज (London Tower Bridge) तकनीकी खराबी के कारण घंटों तक बंद रहा. जिसके चलते ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ट्रैफिक जाम और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, सोशल मीडिया पर (Social Media Tower Bridge) यह घटना वायरल हो गई और लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.
(सभी फोटो- गेटी)
द गार्जियन के अनुसार, टावर ब्रिज (Tower Bridge) एक बड़े जहाज को निकालने के लिए खुला था. लेकिन इस बीच इसके बेसक्यूल्स ठीक से बंद नहीं हो पाए और सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ब्रिज फंस गया और खुली स्थिति में ही जाम हो गया.
हालांकि, लंदन के ‘टॉवर ब्रिज’ को तकनीकी खराबी के कारण घंटों तक बंद रखे जाने के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है. लेकिन इस बीच इसके वीडियो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी.
बताया गया कि ब्रिज एक तकनीकी समस्या के कारण ‘एक उठी हुई स्थिति में फंस गया’ था. ब्रिज के चारों ओर की सड़कें सोमवार दोपहर और शाम को वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए बंद हो गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. मंगलवार तड़के यातायात सामान्य हुआ.
ब्रिज की फोटोज और तस्वीरों को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग #TowerBridge के साथ मजेदार कमेंट्स किए जाने लगे. किसी ने मजाक में ऑपरेटरों से "इसे बंद करने के बाद चालू करने" के लिए कहा, तो किसी ने कहा कि इस घटना ने 1997 की फिल्म स्पाइस वर्ल्ड के एक सीन की याद दिला दी.
बता दें कि इस ब्रिज को बनने में आठ साल लगे और इसे 1894 में आम लोगों के लिए खोला गया. आम तौर पर हर साल लगभग 800 बार खुलता है. पिछले साल अगस्त में भी ये जाम हो गया था. तब भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.