Advertisement

ट्रेंडिंग

ट्रैफिक जाम से था परेशान, बना दिया खुद का हेलिकॉप्टर

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/5

जब भी आप ट्रैफिक जाम में फंसते हैं तो आपका मन करता है कि आप उड़कर जाम वाली जगह से दूर निकल जाएं. बस यही बात इंडोनेशिया के जकार्ता में रहने वाले जुजुन जुनैदी के दिमाग में बैठ गई. उन्होंने खुद का हेलिकॉप्टर बना डाला.

  • 2/5

ऊब गया था रोज के ट्रैफिक जाम सेः जुनैदी

जुजुन जुनैदी कहते हैं कि वे रोज-रोज के ट्रैफिक जाम से ऊब गए थे. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वे अपना हेलिकॉप्टर बनाएंगे और उसी में उड़ेंगे.

  • 3/5

गाड़ी मैकेनिक है जुजुन जुनैदी

जुजुन जुनैदी ने बताया कि वो गाड़ियों के मैकेनिक हैं. उन्होंने 18 महीने पहले से हेलिकॉप्टर बनाना शुरू किया था. तब से अबतक वे 1.50 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं.

Advertisement
  • 4/5

जानिए...क्या खास है जुजुन के हेलिकॉप्टर में?

जुनैदी ने बताया कि उनका हेलिकॉप्टर की लंबाई 26 फीट है. यह पेट्रोल से उड़ेगा. इसमें 700 सीसी का 23 हॉर्सपावर का जेनरेटर लगा था. अभी तक इसका उड़ने वाला परीक्षण नहीं किया गया है.

  • 5/5

बेटा भी कर रहा है जुनैदी के काम में मदद

जुनैदी को उम्मीद है कि उनका हेलिकॉप्टर 2019 अंत या 2020 की शुरुआत तक बन जाएगा. इसके बाद वे फ्लाइट टेस्ट करेंगे. हेलिकॉप्टर को बनाने के लिए जुनैदी रोज होने वाली कमाई का एक हिस्सा लगाते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement