Advertisement

ट्रेंडिंग

उतार चढ़ावों से भरी है संजय दत्त की लाइफ, शादी के 9 साल बाद हो गई थी पत्नी की मौत

aajtak.in
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/10

हाल ही में अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर संजय दत्त लगातार खबरों में हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.

  • 2/10

संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के मुंबई में अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के घर हुआ था.

  • 3/10

साल 1981 में संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' के प्रीमियर से पहले उनकी मां का देहांत हो गया. बताया जाता है कि इस दुख से संजय टूट गए थे और उन्हें गलत आदतें लग गई थीं और वो ड्रग्स और नशे के आदी हो गए थे.

Advertisement
  • 4/10

अपनी नशे की आदत को छुड़ाने के लिए संजय अमेरिका के रिहैबिलिटेशन सेंटर में भी रहे थे.

  • 5/10

बताया जाता है कि वहीं उनकी मुलाकात अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुई और बाद में साल 1987 में संजय ने ऋचा से शादी कर ली.

  • 6/10

साल 1988 में दोनों एक बच्ची के पेरेंट्स बने, उस बच्ची का नाम उन्होंने त्रिशाला रखा. उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था कि साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा की मौत हो गई.

Advertisement
  • 7/10

बाद में संजय की मुलाकात मॉडल रिया पिल्लै से हुई. दोनों ने साल 1998 में शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि संजय रिया से बहुत प्यार करते थे. संजय दत्त ने रिया की शॉपिंग और मोबाइल बिल के खर्चे तब तक उठाए जब तक दोनों का ऑफिशियली तलाक नहीं हो गया. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक एलिमनी के रूप में संजय दत्त ने रिया को 8 करोड़ रुपये और एक लग्जरी कार दी थी.

  • 8/10

संजय दत्त से तलाक के बाद रिया ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रहने लगीं. दोनों की एक बेटी अयाना हैं. बता दें कि रिया और लिएंडर पेस भी अलग हो चुके हैं.

  • 9/10

इसके बाद संजय की मुलाकात मान्यता से हुई. दोनों ने लगभग 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया.

Advertisement
  • 10/10

साल 2008 में संजय ने मान्यता दत्त से गोवा में शादी कर ली. 21 अक्टूबर 2010 को संजय दो जुड़वा बच्चों के पिता बने. उनके बेटे का नाम शहरान और बेटी का नाम इकरा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement