Advertisement

ट्रेंडिंग

11 KM दौड़कर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, बाराती भी दौड़े, दुल्हन इंप्रेस

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 1/7

मध्यप्रदेश के इंदौर में बिना बैंड-बाजे के एक अनोखी बरात निकली. दूल्हा शेरवानी में दौड़ता दिखा और उनके पीछे 50 से ज्यादा बाराती भी ऐसा ही कर रहे थे.

  • 2/7

यह बरात इंदौर के गणेश नगर में रहने वाले फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की थी. उन्होंने शहर के मालवीय दशहरा मैदान से संगम नगर तक 11 किमी दौड़कर बारात लगाई.

  • 3/7

दुल्हन निकिता बिल्लोरे ने कहा- "मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि मेरी बरात ऐसे आएगी."

Advertisement
  • 4/7

दूल्हे ने बताया, "मैं अपनी शादी को खास बनाना चाहता था, इसलिए शादी के लिए बारात दौड़ते हुए ले जाने का प्लान किया." वहीं, दुल्हन निकिता बिल्लोरे भी अपने पति के इस सरप्राइज से काफी खुश नजर आईं.

  • 5/7

नीरज बताते हैं कि मैंने शादी में कुछ अलग करने का विचार बनाया था. शुरू में परिवार के कुछ सदस्यों ने विरोध भी किया, लेकिन जब उन्होंने मेरी मंशा जानी तो वे मेरे इस फैसले के साथ हो गए.

  • 6/7

इसके ल‍िए घर से बारात घोड़ी पर ही बैठकर निकली. जैसे ही हम पास की सड़क पर पहुंचे, हमने दौड़ लगाने शुरू कर दिया. 18 से 70 साल के सभी उम्र के लोग बारात में थे. सभी ने स्वेच्छा से साथ दिया. किसी ने आपत्ति नहीं जताई.

Advertisement
  • 7/7

इस बारात का ड्रेस कोड था. बारात में बारातियों ने पीली टी-शर्ट पहन रखी थी. सोमवार को हुई इस अनोखी शादी को सभी बाराती यादगार बना रहे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement