Advertisement

ट्रेंडिंग

अनोखी परंपरा: कीचड़ में लेटकर करते हैं बारात‍ियों का स्वागत

aajtak.in
  • अंब‍िकापुर ,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/5

छत्तीसगढ़ में मैनपाट के माझी जनजाति समुदाय की अनूठी परंपरा चौंकाने वाली है जहां कीचड़ में नाच कर बारातियों का स्वागत करते हैं. मैनपाट की सबसे पुरानी पहचान यहां की मांझी जनजाति ही है जो अभी भी अपनी पुरानी संस्कृतियों को संजोये हुए है. (अंब‍िकापुर से सुम‍ित स‍िंह की र‍िपोर्ट)
 

  • 2/5

मैनपाट की सबसे पुरातन जनजाति मांझी समुदाय अपने संस्कृतियों को अभी भी संजोये हुए है, चाहे वह महादेव पूजा हो या सरना पूजा. 

  • 3/5

साथ ही विवाह के दौरान इस जनजाति में एक अनोखी परम्परा भी है जो वर्षों से आज पर्यंत तक बनी हुई है.

Advertisement
  • 4/5

जब भी इस जनजाति में विवाह होता है और बारात आती है तो इस जनजाति के लोग अपने गोत्र अनुसार बारात का स्वागत करते हैं. भैंसा गोत्र के लोग बारात आगमन पर कीचड़ में लोटते हैं और एक दूसरे पर कीचड़ लपेट कर बारात का स्वागत करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

माझी समाज के जवाह‍िर रैदास ने बताया क‍ि मैं माझी जनजाति से हूं. पूर्वजों के समय से चली आ रही परंपरा आज भी हम बड़े  शान से मनाते हैं. शादी विवाह के उत्सव पर बारातियों का स्वागत हम कीचड़ से करते हैं, मुझे खुशी है कि हम सभी अपने परंपरा का निर्वहन हर्षोल्लास से कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement