Advertisement

ट्रेंडिंग

उन्नाव: दिसंबर में गैंगरेप, मार्च में FIR, अगले दिसंबर में जिंदा जलाया, दिल्ली में मौत

गौरव पांडेय
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/15

उन्नाव में रेप के बाद जलाई गई पीड़िता ने शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रात 11.40 बजे दम तोड़ दिया है. सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. दरअसल, गुरुवार सुबह उन्नाव में 5 आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. आरोपियों में से एक पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी है.

  • 2/15

सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया कि बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. रात 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्‍ट आया और 11.40 बजे उसकी मौत हो गई.

  • 3/15

क्या है पूरा मामला: 

मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र का है, पुलिस एफआईआर के मुताबिक पीड़ित युवती का पिछले साल दिसंबर में गैंगरेप हुआ. और इस साल मार्च 2019 में पुलिस ने इस गैंगरेप की शिकायत भी दर्ज की थी. और इसी केस की तारीख के लिए कोर्ट में युवती जा रही थी.

Advertisement
  • 4/15

इस दौरान बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आने वाले एक और गांव के पास गैंगरेप के पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे मारा पीटा, चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया. पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन किया और पुलिस से आपबीती बताई. पीड़िता के फोन के बाद ही पीआरवी और एंबुलेंस पहुंची थी.

  • 5/15

जलने के बाद भी पैदल चली पीड़ित: 

घटना के चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी. इसके बाद उसने घर के बाहर काम कर रहे एक व्यक्ति से मदद भी मांगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से उसे लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे दिल्ली भेजा गया.

  • 6/15

बताए आरोपियों के नाम: 

पीड़िता ने अस्पताल में बयान भी दिया था. मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में पीड़िता ने 5 आरोपियों के नाम लिए हैं. पीड़िता के बयान के अनुसार, पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया.

Advertisement
  • 7/15

इस घटना के बाद पूरे उन्नाव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस घटना में जिन आरोपियों के नाम हैं, उनमें एक हाल ही में जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया है. दो आरोपियों ने अपने तीन साथी के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया.

  • 8/15

गंभीर हालत में लाई गई दिल्ली:

उधर युवती को जब लखनऊ से दिल्ली लाया गया तो उसकी हालत बहुत गंभीर थी. लखनऊ के सिविल अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी बर्न यूनिट में रखा गया था इसके बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भेजा गया था.

  • 9/15

FIR में क्या बताया: 

मार्च 2019 में लड़की ने उन्नाव के बिहार थाने में जो FIR लिखवाई उसमें लड़की और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर रायबरेली में रेप किया और रेप का वीडियो भी बना लिया

Advertisement
  • 10/15

इसके बाद धमकी देकर लड़की के साथ कई बार रेप हुआ. आरोपी उसे फिर से रायबरेली ले आया. FIR के मुताबिक, आरोपी उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने देता था. बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देता था. शिकायत के मुताबिक, लड़की शादी के लिए दबाव बनाने लगी लेकिन आरोपी ने बाद में उसे उसके गांव जाकर छोड़ दिया और शादी करने से भी इनकार कर दिया.

  • 11/15

पीड़िता के लिए न्याय की गुहार:

पीड़िता की सफदरगंज हॉस्पिटल में मौत के बाद पूरे देश में फिर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्नाव पीड़िता को इंसाफ मिले.

  • 12/15

पीड़िता के पिता ने कहा, जिस तरह हैदराबाद कांड के आरोपियों को मारा गया ऐसे ही हमारी बेटी के दरिंदों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाना चाहिए या फिर फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने के बाद बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.

  • 13/15

पीड़िता के भाई ने कहा कि हम शव को अपने गांव ले जाएंगे और वहीं शव को दफना देंगे क्योंकि अब उसमें जलाने लायक कुछ भी बचा नहीं है.

  • 14/15

इसके अलावा भाई ने कहा कि मेरी बहन मुझसे सिर्फ इतना कह सकी कि वह जीना चाहती है और दोषियों को फांसी पर लटकते देखना चाहती है. यह राज्य की असफलता है.

  • 15/15

योगी आदित्यनाथ का बयान:

उधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, अत्यंत दुखद है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement