Advertisement

ट्रेंडिंग

ईरान को ऐसे घेर रखा है US ने, खाड़ी में 100 से ज्यादा बेस

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/10

ईरान ने दावा किया है कि उसने अपने सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का बदला ले लिया है. ईरान ने कहा है कि उसने अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किया जिसमें 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. अब पूरी दुनिया इस बात से आशंकित है कि कहीं इस हमले की प्रतिक्रिया में अमेरिका ईरान पर हमला न कर दे. वैसे तो ये कहा जा रहा है कि अमेरिका के सामने ईरान की सैन्य क्षमता बेहद कमजोर है लेकिन युद्ध हुआ तो खाड़ी देशों की हालत एक बार फिर खराब हो जाएगी. (फोटो में दिख रहा है जॉर्डन में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस )

  • 2/10

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार इस समय खाड़ी देशों में अमेरिका 1.20 लाख जवान भेजने की योजना बना रहा है. अमेरिका ने अभी 3500 सैनिकों को खाड़ी की तरफ रवाना किया है. आपको बता दें कि अमेरिका के सैन्य बेस पूरी दुनिया में फैले हैं. (फोटोः यूएस आर्मी)

  • 3/10

पूरी दुनिया में अमेरिका के 800 सैन्य बेस हैं. इन सभी बेस से अमेरिका पूरी दुनिया की रक्षा रणनीति तय करता है. जरुरत पड़ने पर हमला करता है या निगरानी या जासूसी करता है. (फोटोः यूएस आर्मी)

Advertisement
  • 4/10

अगर खाड़ी देशों की ही बात करें तो सभी खाड़ी देशों में अमेरिका के 100 से ज्यादा मिलिट्री बेस हैं. जिनके सहारे वह खाड़ी देशों पर रणनीतिक नियंत्रण करता है. इन मिलिट्री बेसों पर करीब 70 हजार जवान तैनात हैं. (फोटो में दिख रहा है कुवैत में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस)

  • 5/10

अमेरिका के मिलिट्री बेस बहरीन, इराक, जॉर्डन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सीरिया, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान में हैं. (फोटोः यूएस आर्मी)

  • 6/10

बहरीन में अमेरिका के 7 हजार जवान तैनात हैं, इनमें से अधिकतर नौसेना के हैं. यह फारस की खाड़ी में शेख ईसा एयर बेस और खलीफा इब्न सलमान पोर्ट पर तैनात हैं. इराक में 5200 जवान तैनात हैं. इन्हें ISIS के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात किया गया है. (फोटोः यूएस आर्मी)

Advertisement
  • 7/10

जॉर्डन में तैनात 2795 अमेरिकी जवान ISIS के खात्मे के लिए हैं. साथ ही इनका मकसद है कि क्षेत्रीय स्थिरता कायम की जाए. कुवैत में 1300 अमेरिकी जवान अग्रिम सैन्य हेडक्वॉटर्स में हैं. ओमान में 1980 से ही 200 अमेरिकी जवान तैनात हैं. अभी ये ISIS से लड़ने के लिए साल्लाह व ड्यूक पोर्ट पर मौजूद हैं. (फोटो में दिख रहा है ओमान में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस)

  • 8/10

कतर अमेरिका में प्रमुख सहयोगी देश है. यहां अमेरिका के करीब 13 हजार जवान तैनात हैं. ये सभी जवान अल उदीद एयर बेस और सायलीह कैंप में हैं. सऊदी अरब में पिछले साल 19 नवंबर को अमेरिका ने 3000 जवान भेजे थे. (फोटोः यूएस आर्मी)

  • 9/10

अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने सीरिया में मौजूद सैनिकों की जानकारी सुरक्षा कारणों से जारी नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2000 जवान हैं. तुर्की में भी अमेरिकी सैनिकों की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन ये इजमिर व इनरलिक एयरबेस पर तैनात हैं. (फोटोः यूएस आर्मी)

Advertisement
  • 10/10

अमेरिका ने यूएई में स्ट्रेट ऑफ हॉर्मूज के पास 5000 जवान तैनात कर रखे हैं. अमेरिका ने अफगानिस्तान में 14000 जवान तैनात हैं. इसके अलावा 8 हजार नाटो जवान भी हैं.
(फोटो में दिख रहा है बहरीन में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement