नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर अमेरिका के कुछ सांसदों ने प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है- 'भारत में धार्मिक असिष्णुता का खतरनाक रूप से बढ़ना खौफनाक है.' डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला ने कहा- 'लोकतंत्र को बांटना और भेदभाव करना बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और न ही धार्मिक स्वतंत्रता को कम करने वाले कानून को बढ़ावा देना चाहिए.'
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर प्रमिला ने एक ट्वीट में लिखा- 'दुनिया देख रही है.' पिछले साल प्रमिला ने एक संसदीय रिज्योलूशन भी पेश किया था जिसमें जम्मू-कश्मीर में कम्यूनिकेशन पर रोक खत्म करने की मांग की गई थी.
वहीं, अमेरिकी सांसद एलन लॉवेंथल ने भी हिंसा पर कहा- 'नैतिक नेतृत्व की दुखद असफलता.' उन्होंने कहा कि भारत में मानवाधिकार के खतरे के खिलाफ हमें जरूर बोलना चाहिए.
डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट और सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा- 'भारत जैसे लोकतांत्रिक पार्टनर्स के साथ रिश्ता मजबूत करना जरूरी है. लेकिन हमें अपने मूल्यों, धार्मिक आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सच भी बोलना चाहिए. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है.'
अमेरिकी सांसद रशिता तालिब ने कहा- 'इस हफ्ते ट्रंप ने भारत का दौरा किया, लेकिन असल कहानी ये है कि दिल्ली में इस वक्त मुस्लिमों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. हम चुप नहीं रह सकते क्योंकि देश भर में (भारत) हिंसा हो रही है.'
अमेरिकी कमिशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम ने ट्वीट करके कहा कि वह दिल्ली में खतरनाक भीड़ के मुस्लिमों को निशाना बनाने की रिपोर्टों से चिंतित है.
बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में फैली हिंसा में बुधवार दोपहर तक मृतकों की संख्या 22 पहुंच गई है.
बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया और लोगों से शांति की अपील की. पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई जगह पर पत्थरबाजी-आगजनी की घटना हुई.
हिंसा भड़कने के 4 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. मोदी ने कहा - 'शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं.'
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा हालात चिंताजनक है. एक साजिश के तहत हालात बिगड़े. बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए.