Advertisement

ट्रेंडिंग

पान के पत्ते नहीं मिले तो अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर खाने लगे शौकीन

बी एस आर्य
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • 1/5

कहते हैं शौक बड़ी चीज है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण अमरोही की नगरी अमरोहा में देखने को मिला. लॉकडाउन के दौरान पान के शौकीनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पान ना मिल पाने की वजह से कुछ लोगों ने अनोखा तरीका निकाला है. लोग अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर पान की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं. पान की तरह उनका आनंद ले रहे हैं.

  • 2/5

अमरोहा शहर से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो लोगों को आश्चर्य में डाल रही हैं. बताया जा रहा है कि अमरोहा शहर के अलग-अलग इलाकों में पान की दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी हैं. पान के शौकीनों को उसका विकल्प निकालना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि ना तो पान का पत्ता है और ना छाली उपलब्ध हो रही है. ऐसे में पान खाने की आदत ऐसी है कि बिना पान खाए मानो जीना ही संभव नहीं है.


  • 3/5

पान की शौकीन बुजुर्ग महिला कनीज फातिमा का कहना है कि दुकानें बंद हैं. पान या छाली कुछ नहीं मिलता तो भैया हम अमरूद के पत्ते खाने लगे. क्या करें पान तो मैं बचपन से खाती हूं और 80 साल की हो हूं और अब पान और छाली के बिना खाने पड़ रहे हैं. क्या करें, तलब तो मिटानी ही है. सब दुकानें भी बंद हैं.

Advertisement
  • 4/5

पान के शौकीन शकील अहमद की मानें तो अमरूद के पत्तों पर लोग कत्था लगाकर पान की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, यूपी सरकार द्वारा पान, गुटखा, तम्बाकू से बैन हटा लेने पर पान के शौकीन लोग खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई लोगों को पान के पत्ते का इंतजार है.

  • 5/5

दूसरी तरफ पिछले 50 सालों से पान खाने वाले शौकीन अमरूद के पत्तों को पान की जगह इस्तेमाल कर अपना जायका बदल रहे हैं. पान का शौक रखने वाले मुजीबुर्रहमान का कहना है कि पान के लिए लोग बहुत परेशान थे. यहां पान के पत्तों की जगह लोगों ने अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर खाया है लेकिन सरकार ने अब ये बैन हटाया है तो बहुत अच्छा काम किया है लेकिन पान मिलना शुरू हो जाए तो मजा आएगा.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement