उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. साथ ही हत्या के बाद शव नदी में फेंक दिया गया. नाबालिग का शव जली हुई हालत में नदी से निकाला गया है. वहीं, मृतिका के परिजनों का आरोप है कि रेप करने के बाद तेजाब डाल कर लड़की की हत्या की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
दरअसल, 17 वर्षीय पीड़िता बीते सोमवार को खेत में पशु चराने गई थी. इसी दौरान वह लापता हो गई. जिसके बाद परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत शहर कोतवाली में दी.
पुलिस ने धारा 363 अपहरण का मुकदमा लिखा और लापता हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान लापता लड़की का शव जली हुई हालत में नदी के किनारे मिला. लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद तेजाब डालकर लड़की को जलाया गया है. लड़की के परिजन का आरोप है कि गांव के पास के एक ईट भट्टे के संचालक ने लड़की के साथ रेप किया है और उसके बाद उसकी हत्या कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस का मानना है कि लड़की की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच समेत चार टीम जांच के लिए गठित की गई हैं. वह सभी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों द्वारा जो रेप की बात कही जा रही है उसका पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा. पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)