Advertisement

ट्रेंडिंग

यूपी में क्वारनटीन सेंटर की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, हुई मौत

aajtak.in
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • 1/5

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कोरोना संदिग्ध ने वायरस से पीड़ित होने की आशंका के बाद क्वारनटीन सेंटर की छत से कथित तौर पर छलांग लगा दी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 2/5

रविवार को रामपुर में तीन मंजिला इमारत में बने  क्वारनटीन सेंटर से एक व्यक्ति के कूद कर जान देने की खबर से हड़कंप मच गया. रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक मृतक की मां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 3/5

सीएमओ सुबोध कुमार ने कहा कि, आगापुर की एक महिला को कोराना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके दो बेटों को  क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. महिला के एक बेटे को शराब की बुरी लत थी. वो वहां रहना नहीं चाहता था और दौड़कर छत पर चढ़ गया था. हम अभी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह खुद नीचे कूदा था या किसी हादसा का शिकार होकर नीचे गिर गया.

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायल हो जाने की वजह से उसने सुबह पांच बजे दम तोड़ दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/5

बता दें कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1155 नए मामले सामने आए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement