उत्तर प्रदेश के एक थाने में ऑर्केस्ट्रा से बुलाई गईं लड़कियों के साथ डांस कार्यक्रम आयोजित करने का मामला सामने आया है. जनमाष्टमी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर डांस हो रहे थे और रुपये लुटाए जा रहे थे.
थाने में डांस का ये मामला मिर्जापुर जिले का है. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश पांडेय ने कहा है कि उन्हें आपत्तिजनक फोटोज के वायरल होने की जानकारी मिली है. इसलिए सर्किल ऑफिसर को मामले की जांच करने को कहा गया है.
पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने कहा कि जांच के बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीनियर पुलिस अफसर को कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए.
मिर्जापुर के अदलहाट थाने में जनमाष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वायरल वीडियो के मुताबिक, थाने में भव्य स्टेज बनाया गया था.
कार्यक्रम में कई लोग लड़कियों के साथ डांस करते देखे गए. कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा टीम की दो बार बालाएं डांस के लिए बुलाई गई थीं.
भोजपुरी गाने तेज आवाज में बज रहे थे. इसी दौरान कई लोग स्टेज पर पहुंच गए और जमकर ठुमके लगाने लगे.
डांस कर रही लड़कियों पर रुपये भी लुटाए जा रहे थे. बताया जाता है कि कार्यक्रम देर रात तक चला. वहीं, कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.