उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक अफसर मजदूर के साथ बदसलूकी और अभद्रता करते हुए नजर आया. इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रतापगढ़ के अफसर ने श्रमिक मजदूर के थोड़ा लाइन से हटने से नाराज होकर उसको लात मार दी. यह अफसर प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी हैं.
बताया जा रहा है कि मुंबई से प्रतापगढ़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 1200 श्रमिकों को लेकर आई. श्रमिकों के डिब्बे से उतरने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई और उनको पानी और खाने के साथ स्टेशन के बाहर लगी बसों से उनके जिलों में भेजने की कवायद शुरू हुई. एक तरफ जहां खुद प्रतापगढ़ के DM स्टेशन के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थीं.
ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए प्रतापगढ़ के CRO (मुख्य राजस्व अधिकारी) श्री राम यादव भी लगाए गए थे. लगातार आ रही ट्रेनों की वजह से लगी ड्यूटी की झुंझलाहट कहें या सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार ना रख पाने का गुस्सा. CRO प्रतापगढ़ अपने गुस्से पर संयम नहीं रख पाए और पहले से परेशान यात्रियों को बस में बैठाने के दौरान गुस्से में आकर लात मार दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
तमाम तकलीफों के बाद श्रमिकों को घर पहुंचने की खुशी थी. इस बीच प्रतापगढ़ के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. हालांकि इस मामले में अपर जिलाधिकारी शत्रुघ्न वैश्य ने कहा कि जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी की है.
प्रतापगढ़ अपर जिलाधिकारी शत्रुघ्न वैश्य का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक जानकारी मिली है कि जिसमें अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया है. जिलाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और मुख्य राजस्व अधिकारी को चेतावनी दी है कि आगे से प्रवासी मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार न करें. उनका सम्मान करें और उनको सम्मान के साथ भेजें.