देश में वेलेंटाइन डे का जबरदस्त विरोध हो रहा है. अहमदाबाद में बजरंग दल के सदस्यों ने साबरमती नदी के किनारे पर मौजूद कपल के साथ बदसलूकी की है. इसी दल के लोगों ने हैदराबाद में भी विरोध किया है. नागपुर में कल वेलेंटाइन डे के विरोध में रैली निकाली गई थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को चेतावनी दी है कि इस दिन वे कैंपस में न दिखें. वहीं, चेन्नई में वेलेंटाइन डे के विरोध के लिए और अधिक अनोखा काम किया गया है. एक कुत्ते और गधे की शादी कराई गई है. आइए जानते हैं किसने कराई कुत्ते और गधे की शादी...
वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले इस ग्रुप का नाम है भारत हिन्दू फ्रन्ट. इन्होंने चेन्नई में एक कुत्ते और गधे की शादी कराई है.
ग्रुप के लोगों ने कहा है कि अगर उन्हें वेलेंटाइन डे मनाने का हक है तो हमें अपनी परंपरा को बचाने का अधिकार है.
साबरमती नदी के किनारे पर मौजूद कपल के साथ बदसलूकी की है.
हालांकि, जब देश के कई हिस्सों में वेलेंटाइन डे का जबरदस्त विरोध हो रहा है, बावजूद दुकानें वेलेंटाइन डे के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं.
वेलेंटाइन डे के मौके पर कई शहरों में फूलों की दुकानें भी खासी सजी हुई हैं.
शिमला के पास कुफरी में टूरिस्ट वेलेंटाइन डे का एन्ज्वॉय कर रहे हैं. वहीं, खबरों के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर में वेलेंटाइन डे के कारण सबसे बड़ा पार्क बंद कर दिया गया है.
बजरंग दल ने जमशेदपुर के जुबली पार्क में भी वेलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पार्क में कपल्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. (तस्वीर- दिल बनाकर वेलेंटाइन मनाते कपल. )
कोलकाता में वेलेंटाइन डे के मौके पर दिल का शेप बनाता आर्टिस्ट. वहीं, अहमदाबाद में बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे को धर्म और जिहाद से जोड़ दिया है. सड़कों पर पोस्टर लगा रखे हैं और वॉर्निंग जारी कर दी है. कार्यकर्ता वेलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुरी में एक आर्टिस्ट ने वेलेंटाइन डे के मौके पर खास स्कल्पचर बनाया है.