Advertisement

ट्रेंडिंग

मां-बाप को रिक्शे पर बैठाकर 500 km के सफर पर निकला 11 साल का मासूम

रोशन जायसवाल
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • 1/5

लॉकडाउन में देशभर से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की मार्मिक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इस बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसे देख न सिर्फ लोगों में मायूसी थी बल्कि नाज भी था. जी हां, यूपी के वाराणसी से बिहार के अररिया के लिए रिक्शे पर अपने माता-पिता को बैठाकर निकले 11 साल के बच्चे का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

  • 2/5

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कार में सवार कुछ लोगों की नजर एक बच्चे पर पड़ती है जो अपने मां-बाप को रिक्शे पर बैठाकर ले जा रहा है. वीडियो में वह बच्चा रिक्शा खींचता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद कार सवार गाड़ी से उतरकर बच्चे से बातचीत करते हैं और उसका नाम पूछते हैं.

  • 3/5

वीडियो में बच्चा अपना नाम तवारे आलम बताता है. जिसके बाद वीडियो बनाने वाले लोग उसकी उम्र पूछते हैं वह अपनी उम्र 11 साल बताता है. यही नहीं वो लोग बच्चे की तुलना आज के 'श्रवण कुमार' से करते हैं. बच्चे ने बताया कि वह सब वाराणसी में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं.

Advertisement
  • 4/5

बच्चे ने आगे बताया कि अब वह माता पिता को लेकर बिहार के अररिया के लिए रिक्शे के सहारे ही निकल पड़ा है. वह अपने माता कि मदद कर रहा है. उससे पूछा जाता है कि वहां खाने-पीने की सुविधा नहीं थी क्या? तो वह बताता है कि नहीं, वहां सुविधा नहीं थी इसलिए हम सब घर जा रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने बच्चे की मदद के लिए उसे 500 रुपये भी देते हैं और बच्चे की हौसला अफजाई करके उसको शाबासी भी देते हैं.

  • 5/5

वीडियो बनाने वालों ने पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद लोग बच्चे की तुलना कलयुग के श्रवण कुमार के तौर पर कर रहे हैं. साढ़े 500 किलोमीटर से भी लंबी यात्रा और बच्चे के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement