सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं, जिनको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिसे देखकर आपका दिन बन जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्यारी सी बच्ची अपने पिता से कुछ स्नैक्स चुराती हुई पकड़ी गई. देखिए फिर क्या हुआ..?
(सभी फोटो- स्क्रीनशॉट- @snackbandits_dad)
दरअसल, बच्चों का वीडियो खासतौर पर लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर एक प्यारी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है. बच्ची अपने पिता से स्नैक्स चुराते हुए नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम पर @snackbandits_dad अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ बच्ची के वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि वीडियो में बच्ची स्नैक्स का एक पैकेट लेकर चुपके से उसे अपने बाथरूम में खा रही थी. तभी उसके पिता उसे देख लेते हैं. बच्ची भी पिता को देख लेती है और वह धीरे से मुस्कुराने लगती है.
इसके बाद मासूमियत भरे अंदाज में बच्ची पिता को देखते ही वो पैकेट जमीन पर फेंक देती है, मानो उसने कुछ किया ही न हो. हालांकि, एक स्नैक्स का टुकड़ा उसके मुंह में ही रह जाता है.
एक बार तो वो उसे निकालना चाहती है लेकिन बाद में जब उसे लगता है कि उसकी चोरी पकड़ी गई तो मुस्कुराकर अपने पिता की तरफ देखने लगती है. बच्ची ने स्नैक्स के पैकेट को ऐसे गिरा दिया जैसे उसने कोई गलती नहीं की है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्ची के स्नैक्स चोरी के स्किल पर मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं सके. किसी यूजर ने लिखा उसकी मुस्कान बेहद प्यारी थी, तो किसी ने लिखा चोरी पकड़ी गई तो बच्ची हंसने लगी.