Advertisement

ट्रेंडिंग

...अचानक से सड़क पर सामने तैरने लगा ग्ल‍ेश‍ियर, वीड‍ियो वायरल

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/5

आप पहाड़ी रास्तों पर ड्राइव कर रहे हों और अचानक से सड़क पर आपका सामना तैरते हुए ग्लेश‍ियर से हो जाए तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही नजारा ह‍िमाचल प्रदेश के क‍िन्नौर में द‍ेखने को म‍िला, जब एक ग्लेश‍ियर पहाड़ी रास्तों पर सामने आ गया.

  • 2/5

जब ग्ल‍ेश‍ियर ने रास्ता रोका तो लोग गाड़‍ियों से उतरकर नीचे आ गए. टूर‍िस्ट इस अनोखी घटना का वीड‍ियो बनाने लगे लेक‍िन ग्ल‍ेश‍ियर उनकी तरफ ही आ रहा था. तब वह वीड‍ियो बनाते हुए पीछे की ओर पलटकर भागने लगे.

  • 3/5

सड़क पर तैरता हुआ ग्लेश‍ियर देखकर पर्यटकों के होश उड़ गए. ग्ल‍ेशि‍यर इतनी तेजी से उनकी तरफ आने लगा क‍ि उन्हें दौड़कर अपनी जान बचानी पड़ी.

Advertisement
  • 4/5

एक गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने ग्लेश‍ियर को अपनी तरफ आता देख  रि‍वर्स ग‍ियर में डालकर वापस लौटने की कोश‍िश की. एक स्थ‍िति‍ ऐसी आ गई क‍ि गाड़ी अब पीछे भी नहीं जा सकती थी क्योंक‍ि पीछे भी गाड़‍ियां लग गईं थी.

  • 5/5

तब कुछ लोगों ने ग्लेश‍ियर का सामना करते हुए अपनी गाड़ी को उसके साइड से न‍िकालने का प्रयास क‍िया. तब तक ग्लेश‍ियर की स्पीड भी धीमी हो गई थी और वह सड़क के एक क‍िनारे की तरफ हो गया था.

वैसे तो यह नजारा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर क‍िन्नौर ज‍िले के ट‍िंकू नाला इलाके में 7 जनवरी को देखने म‍िला था लेक‍िन उसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अब जाकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement