उत्तर प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षा में हर साल नए तरीके अपनाकर नकल रोकने की कवायद में जुटी है तो वहीं छात्रों को इससे बचकर नकल करने की सलाह देते हुए एक स्कूल के प्रबंधक का वीडियो वायरल हुआ है. स्कूल के प्रबंधक द्वारा खुद बच्चों को परीक्षा के दौरान कैसे सुरक्षित नकल की जाए, इसकी टिप्स देते हुए एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में स्कूल प्रबंधक कॉपी में पैसा रखकर और परीक्षा कक्ष में एक-दूसरे से पूछकर नकल करने की सलाह दे रहा है. यह वीडियो बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले प्रबंधक द्वारा अपने विद्यालय में बच्चों को कैसे नकल की जाए, इसकी जानकारी देते समय किसी ने बनाया था और उसे मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो जिले मऊ जिले के मधुबन नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 में स्थित हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज का है. कॉलेज के प्रबंधक प्रवीन्द्र मल्ल अपने विद्यालय के छात्र और छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले बता रहे हैं कि नकल कैसे की? (Demo Photo)
वीडियो में कॉलेज प्रबंधक कह रहे हैं कि जिस भी विद्यालय पर सेन्टर जा रहा है, वहां के विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात हो चुकी है. सभी छात्र एक-दूसरे की मदद से नकल कर सकते हैं. जिसको जो भी प्रश्न का उत्तर आ रहा है, वह अपना पेपर कर दूसरे छात्रों की मदद कर दे. (Demo Photo)
इसके साथ ही पेपर अगर अच्छा नहीं गया तो कॉपी के अन्दर सौ- दो सौ रुपये डाल दे क्योंकि कॉपी जांचने वाले जल्दबाजी में कापियां जांचते हैं. पैसा मिलने पर वह पास होने भर का नंबर जरूर दे देंगे. एक-दूसरे के साथ मिल कर पेपर अच्छे से दे कर हरिवंश मेमोरियल इन्टर कालेज का नाम ऊंचा करने की बात वीडियो वायरल हो रहा है. (Demo Photo)
फिलहाल, वीडियो वायरल होने बाद जिला प्रशासन में हलचल मची हुई है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही हैं. नकल न होने पाए, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है. जिला प्रशासन नकल रोकने के लिए जो कदम उठा रहे हैं, प्रबंधक उसका तोड़ निकालने की जुगत छात्रों को बता रहे हैं. (Demo Photo)
इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच चल रही है. शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी. आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है कि यह मामला मधुबन क्षेत्र का है. उस आदमी को ट्रैक किया जा रहा है. सभी तथ्यों की जांच की जायेगी और देखा जाएगा कि मामला क्या है? इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी.