Advertisement

ट्रेंडिंग

पुतिन की बेटियों की प्राइवेट फोटोज बदला लेने के लिए कर दीं लीक

aajtak.in
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/7

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परिवार के लोगों की जिंदगी काफी सीक्रेट रखी जाती है. इसलिए उनके परिवार के लोगों की बेहद कम तस्वीरें या खबरें मीडिया में सामने आती हैं. लेकिन अब रूस के राष्ट्रपति के ही एक पूर्व सहयोगी ने पुतिन की बेटियों की तस्वीरें लीक कर दी हैं.

  • 2/7

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की दो बेटियों मारिया और कैटरीना की फोटोज लीक कर दी गई हैं. ये दोनों पुतिन की पूर्व पत्नी से हुई बेटियां हैं.

  • 3/7

बताया जा रहा है कि पुतिन की बेटियों की ये फोटोज सन् 1999 के बाद की हैं जब पुतिन पहली बार रूस की सत्ता पर काबिज हुए थे. समझा जा रहा है कि इन फोटोज को पूर्व अरबपति सरजेई पुगाचेव ने पुतिन को परेशान करने के लिए लीक की हैं.

Advertisement
  • 4/7

57 साल के पुगाचेव एक वक्त में पुतिन के करीबियों में शामिल थे. लेकिन इसी हफ्ते पुगाचेव रूस के खिलाफ एक मुकदमे में 10824 करोड़ रुपये हार गए.

1999 में पुतिन के राष्ट्रपति बनने के पीछे पुगाचेव का योगदान भी समझा जाता है. लेकिन करीब 10 साल बाद पुगाचेव रूस छोड़कर फ्रांस आ गए और फ्रांस की नागरिकता भी ले ली.

  • 5/7

पुतिन ने हमेशा से अपने बच्चों को चकाचौंध से दूर रखा है. ऐसा समझा जाता है कि अब इन बेटियों की उम्र 30 साल से अधिक हो गई है.

वहीं, एक रिपोर्ट में पुगाचेव ने कहा है कि ये फोटोज उनकी वेबसाइट पर पहले से थीं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया था.

  • 6/7

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की 35 साल की बेटी मारिया मेडिकल रिसर्च में काम कर रही हैं. ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने नीदरलैंड के एक व्यापारी से शादी की है.

Advertisement
  • 7/7

33 साल की कैटरीना के बारे में कहा जाता है कि वह रूस की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनिशिएटिव के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement