एमपी के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. करीब 6 बदमाशों ने चाकू और हथियार की नोक पर पहले गिट्टी खदान के चौकीदार के साथ मारपीट की और फिर लूट कर चौकीदार की पत्नी और बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
इतना ही नहीं परिवार की मदद के लिए आगे आए पड़ोसी को भी इन बदमाशों ने जमकर पीटा. घटना के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर शाहपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये घटना एमपी के बुरहानपुर जिले के पुलिस थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गिट्टी खदान की है जहां शनिवार रात करीब 12 बजे 6 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, चौकीदार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कुछ दिनों से वह जिले की गिट्टी खदान में चौकीदारी का काम कर रहा था. बदमाश लूट की फिराक में खदान पहुंचे और वहां पहले चौकीदार के साथ मारपीट की और पैसे मांगे.
चौकीदार ने जैसे-तैसे 2500 रुपए लुटेरों को दिए. इस दौरान जब चौकीदार ने शोर मचाया तो मदद के लिए पड़ोसी आया, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की.
इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार और पड़ोसी को रस्सी से बांध दिया और फिर यह हैवान, चौकीदार की पत्नी और नाबालिग बेटी को उठाकर खेत में ले गए जहां उनके साथ गैंगरेप किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर शाहपुर थाना पुलिस ने अज्ञात 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)