Advertisement

ट्रेंडिंग

जब एयर होस्टेस बन गईं अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी, फ्लाइट में लोग रह गए हैरान!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/5

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने एक फ्लाइट में लोगों को अप्रैल फूल बनाया. केलिफोर्निया से वॉशिंगटन आ रही इस फ्लाइट में मौजूद कई लोगों के सामने जिल एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर नजर आईं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने एक शॉर्ट ब्लैक विग, ब्लैक पैंट सूट और एक ब्लैक फेस मास्क लगाया हुआ था. 
 

  • 2/5

जिल के इस लुक के चलते कोई उन्हें पहचान नहीं पाया था. जैस्मिन नाम की नेमप्लेट के साथ जिल ने प्लेन में मौजूद लोगों को आइसक्रीम बांटी थी. आइसक्रीम बांटने के कुछ मिनटों बाद ही जिल सबके सामने बिना विग लगाए वापस आईं और अप्रैल फूल कहने के बाद हंसने लगीं. वही फ्लाइट में मौजूद लोग अमेरिका की प्रथम महिला को देख हैरान रह गए. 

  • 3/5

गौरतलब है कि जिल बाइडेन केलिफोर्निया से वॉशिंगटन जा रही थीं. उन्होंने केलिफोर्निया में यूनाइटेड फॉर्म वर्कर्स को स्पीच दी थी और एक कोरोना वायरस वैक्सीन साइट को भी विजिट किया था. जिल बाइडेन अक्सर अपने आसपास पॉजिटिव माहौल को पसंद करती हैं.
 

Advertisement
  • 4/5

इससे पहले ओबामा प्रशासन के दौरान जब जिल बाइडेन के पति उपराष्ट्रपति थे, तब अप्रैल फूल वाले दिन वे एयर फोर्स टू विमान के सामान रखने वाले हिस्से में छिपकर बैठ गई थीं, जिससे वहां सामान रखने की कोशिश कर रहा व्यक्ति डर गया था. जो बाइडेन ने कहा था कि वे अमेरिका की द्वितीय महिला हैं लेकिन खुश होने के पलों को चुराने की कोशिश करती रहती हैं.


 

  • 5/5

गौरतलब है कि जिल बाइडेन के परिवार में अप्रैल फूल को एक परंपरा की तरह मनाया जाता रहा है. साल 2014 में जो बाइडेन ने कहा था कि जिल बाइडेन इस दिन को काफी बढ़-चढ़कर मनाती रही हैं और वे हर साल 1 अप्रैल को काफी नर्वस हो जाते थे कि आखिर जिल इस बार क्या करने जा रही हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement