Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन में महीनों बाद कोरोना से मौत, WHO की टीम जांच के लिए पहुंची वुहान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/5

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम आखिरकार चीन के शहर वुहान पहुंच गई है. कोरोना वायरस महामारी के एक साल बाद WHO के 13 वैज्ञानिकों की इंटरनेशनल टीम अपने इस मिशन के लिए चीन पहुंची है. हालांकि इनमें से दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिंगापुर से फ्लाइट लेने के लिए रोक दिया गया था. चीन के अधिकारियों से मिलने के बाद ये टीम दो हफ्तों के लिए क्वारनटीन भी हो चुकी है. 

  • 2/5

वुहान चीन का इंडस्ट्रियल और ट्रांसपोर्टेशन हब है. यांगत्जे नदी के पास मौजूद इस शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस सामने आया था. वुहान से निकल ये महामारी अब तक 20 लाख लोगों की जान ले चुकी है और पूरी दुनिया की इकोनॉमी को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है. यही कारण है कि 11 मिलियन की आबादी वाले इस शहर से डब्ल्यूएचओ की टीम अपनी जांच की शुरुआत कर रही है. राजनीतिक तौर पर संवेदनशील हो चुके इस मामले में चीन के प्रशासन ने पिछले हफ्ते तक डब्ल्यूएचओ की टीम के लिए जरूरी परमिशन्स भी तैयार नहीं की थी जिसके चलते इस टीम को मिशन शुरू करने से पहले काफी इंतजार भी करना पड़ा था.

  • 3/5

हालांकि नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार, चीन में 138 नए इंफेक्शन रिपोर्ट किए हैं और एक महिला की हेबेई में मौत भी हो चुकी है. इस महिला की मौत की जानकारी जैसे ही सामने आई, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीएबो पर लगभग 270 मिलियन ट्वीट्स पोस्ट कर दिए गए. इनमें एक यूजर ने लिखा था कि मैंने कई महीनों से अपने देश में वायरस के चलते मौत वाला हैशटैग नहीं देखा था. ये काफी चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि इससे पहले चीन में मई के महीने में कोरोना वायरस से मौत को रिपोर्ट किया गया था. 

Advertisement
  • 4/5

डब्ल्यूएचओ के टीम लीड पीटर एंबेरेक ने कहा कि उनका ग्रुप सबसे पहले होटल क्वरानटीन में दो हफ्तों तक रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद हम चीनी अधिकारियों से मिलेंगे और उन अलग-अलग साइट्स पर जाएंगे जहां जाकर हम जांच करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि पूरा माजरा समझ आने से पहले ये एक लंबी यात्रा हो सकती है. मुझे नहीं लगता है कि हमें इस मिशन के बाद साफ उत्तर मिल पाएंगे लेकिन हम कहीं ना कहीं से शुरुआत कर चुके होंगे.

 

  • 5/5

जहां चीन से बाहर कई देशों में इस वायरस ने जमकर नुकसान पहुंचाया है, वहीं चीन ने इस महामारी को काफी हद तक कंट्रोल करने में कामयाबी पाई है. मास टेस्टिंग और सख्त लॉकडाउन के सहारे ये देश महामारी को कंट्रोल करने में कामयाब रहा. यही कारण है कि जहां कई देशों में नए साल का जश्न काफी फीका रहा वही वुहान शहर में लोगों ने बाहर निकलकर नया साल धूमधाम से मनाया.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement