अगर आप इस बार रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण नहीं देख पाए तो निराश न हों. क्योंकि अगले पांच सालों में सूर्य ग्रहण का यह स्वरूप लगभग हर साल देखने को मिलेगा. बशर्ते आप दुनिया के उस कोने में हों जहां रिंग ऑफ फायर का पूरा नजारा मिल सके. आइए जानते हैं रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा?
6 महीने बाद अगला रिंग ऑफ फायर
6 महीने बाद यानी 21 जून 2020 को अगला रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण अफ्रीका, भारत समेत पूरे एशियाई देशों में दिखाई देगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है.
10 जून 2021 को भारत में संभावना कम
2020 के ठीक एक साल बाद 10 जून 2021 को फिर रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार यह रूस, अमेरिका, पृथ्वी के उत्तरी हिस्से में बसे देशों में दिखाई देगा. भारत में दिखने की संभावना कम है.
14 अक्टूबर 2023 को फिर रिंग ऑफ फायर
2021 के बाद 14 अक्टूबर 2023 को फिर रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार यह पूरे अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों में ही दिखाई देगा.
2024 में गांधी जयंती के दिन रिंग ऑफ फायर
2023 के बाद 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के दिन रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण होगा. लेकिन ये लैटिन अमेरिकी देशों समेत पृथ्वी के दक्षिणी हिस्से में दिखाई देगा. भारत में दिखने की संभावना कम है.