एक 19 साल की लड़की ने अपने कथित रेपिस्ट के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके घर में ही बॉडी जला दी थी. अब लड़की को आजीवन कैद की सजा हो सकती है. ये मामला अमेरिका के विस्कोन्सिन राज्य के केनोशा का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इससे पहले लड़की ने स्वीकार कर लिया था कि उसने जून 2018 में 35 साल के रैन्डी वोलर के सिर में दो बार गोली मारी थी. जांच अधिकारियों ने माना था कि वोलर ने करीब 6 लड़कियों का यौन शोषण किया था और उनके वीडियो बनाए थे. इनमें एक पीड़ित ये लड़की भी थी. (फोटो में रैन्डी वोलर)
जब लड़की ने कथित रेपिस्ट की हत्या की, उससे करीब 4 महीने पहले ही उसे चाइल्ड सेक्स क्राइम को लेकर गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में वह छूट गया था.
मर्डर के बाद लड़की पर फर्स्ट डिग्री इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया. प्रॉसिक्यूटर ने दावा किया था कि लड़की ने पहले से हत्या की प्लानिंग की थी. हालांकि, लड़की ने कहा कि उसने बचाव में वोलर पर गोली चलाई.
लड़की ने कहा कि जब वोलर ने उसे ड्रग दिया और सेक्स करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने गोली चलाई. हालांकि, एक जज ने अपने आदेश में कहा कि लड़की को उस कानून के तहत छूट नहीं मिल सकती है जिसमें यौन शोषण के पीड़ितों को छूट हासिल है. लड़की के वकील अब ऊपरी अदालत में अपील करेंगे. लड़की फिलहाल जेल में बंद है.