Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला ने Alexa हैक कर चुराई एक्स बॉयफ्रेंड की न्यूड फोटोज, ऑनलाइन की पोस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/6

ब्रिटेन में एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए हदें पार कर दीं. 46 साल की फिलिपा वॉरेन ने ना केवल अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीरें फेसबुक पर लीक की बल्कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड को भगाने के लिए एमेजॉन एलेक्सा का सहारा लिया और अपनी हरकतों से वे अपने एक्स की गर्लफ्रेंड को डराने में भी कामयाब रहीं.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 2/6

फिलीपा ने एक ऐप के सहारे अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर में रखी स्मार्ट डिवाइज को लिंक कर लिया था. इसके बाद वे अपने एक्स लवर के कैमरों के सहारे उन पर नजर बनाने में कामयाब रहीं. फिलीपा ने इसके बाद अपने लवर की न्यूड तस्वीर को भी फेसबुक पर शेयर कर दिया था. ब्रिटेन के आइसलवर्थ क्राउन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है. हालांकि, कोर्ट सजा बाद में सुनाएगा. 

(फोटो क्रेडिट: Philippa warren)

 

  • 3/6

कोर्ट में वॉरेन के खिलाफ अभियोजक ने कहा कि वॉरेन के एक्स बॉयफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें पाकिस्तान तक पहुंच गई थीं. वे ये सोच कर बहुत ज्यादा परेशान हुए थे कि उनकी न्यूड तस्वीरों को कितने लोग देख चुके हैं. इससे उनके मानसिक हालात भी खराब हुए थे और उनकी प्रोफशनल और पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
  • 4/6

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वॉरेन का लवर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पहुंचा था. इसके बाद वॉरेन ने एलेक्सा अकाउंट से बात करते हुए महिला को घर से बाहर निकलने की बात कही थी और उसे ये भी कहा था कि वो अपना सामान लेकर चली जाए. इस आवाज के चलते ये महिला काफी डर गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 5/6

वॉरेन ने एलेक्सा के सहारे लाइट्स ऑफ ऑन करनी भी शुरु कर दी थी. ये महिला ये सब देखते हुए काफी ज्यादा घबरा गई थी और वो रोते हुए घर छोड़कर निकल गई थी. इसके अगले ही दिन वॉरेन ने अपने एक्स को कई मैसेज किए थे जिनमें उन्हें कहा गया था वे उनकी तस्वीरें लीक कर देंगी. 
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 6/6

वॉरेन ने इसके अलावा एक व्हाट्सएप ग्रुप में अपने एक्स लवर को सबक सिखाने जैसी बातें कही थीं और उसने अपने एक्स लवर को धमकी देते हुए ये भी कहा था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के बिजनेस पार्टनर्स और दोस्तों को भी इन न्यूड तस्वीरों को भेज देंगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement