एक अंग दान केंद्र की डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. जांच अधिकारियों ने केंद्र पर जब छापा मारा तो मानव अंगों की तस्करी के भी कई सबूत हाथ लगे. ये मामला अमेरिका के एरिजोना के बायोलॉजिकल रिसोर्स सेंटर का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में एरिजोना रिसोर्स सेंटर पर छापा मारा गया था. अमेरिका के कई राज्यों ने एक साथ ट्रैफिकिंग और इंसानी अंगों को बेचने के मामलों में जांच की थी.
छापे के दौरान एक महिला के शरीर पर पुरुष का सिर लगा मिला. मुकदमे के दौरान जमा किए गए कागजातों से कई खुलासे हुए हैं. एफबीआई एजेंट ने बताया कि सेंटर में डब्बों में लोगों के अंग जमा करके रखे गए थे और उन पर कोई पहचान चिन्ह नहीं थे.
कई लोगों ने अपनी बॉडी सेंटर को दान किया था. ऐसे ही लोगों के 33 परिजनों ने सेंटर के खिलाफ मुकदमा किया है. लोगों से कहा गया था कि सेंटर वैज्ञानिक उद्देश्यों से बॉडी का इस्तेमाल करेगा.
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, एक लड़के की बॉडी 2 लाख रुपये तक में सेंटर बेच देता था. एरिजोना रिसोर्स सेंटर के मालिक स्टीफेन गोरे को 2015 में अवैध व्यापार के लिए एक साल की स्थगित सजा सुनाई गई थी.