Advertisement

ट्रेंडिंग

अब US में फैला जानलेवा कीड़े का डर, गला देता है इंसानों का मांस

aajtak.in
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में अब एक जानलेवा कीड़े के फैलने का खतरा पैदा हो गया है. पहली बार अमेरिका में एशिया का सबसे बड़ा हॉर्नेट कीड़ा देखा गया है. इसे 'मर्डर हार्नेट्स' भी कहा जा रहा है.

  • 2/5

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, साइंटिस्ट्स का कहना है कि खासकर वॉशिंगटन में मर्डर हार्नेट्स देखे गए हैं. ये कीड़े मधुमक्खियों को खत्म कर देते हैं और इंसानों के लिए भी जानलेवा हो सकते हैं.

  • 3/5

मधुमक्खी पालने वाले लोगों ने बताया है कि उन्होंने मरी मधुमक्खियां देखी हैं जिनके सिर कटे हुए थे. वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के मुताबिक, मर्डर हार्नेट्स 2 इंच से अधिक लंबे होते हैं और इन्हें दुनिया का सबसे बड़ा हॉर्नेट भी कहा जाता है. कई बार डंक मारने पर ये कीड़े इंसानों की जान भी ले सकते हैं.

Advertisement
  • 4/5

मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला कर ये कीड़े कुछ ही घंटे में सभी मधुमक्खियों को मार देते हैं. मर्डर हार्नेट्स का डंक इतना जहरीला होता है कि यह इंसानों के मांस को गला सकता है.

  • 5/5

मर्डर हार्नेट्स के डंक से इंसानों का नर्वस सिस्टम बंद हो सकता है. एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. जापान में आमतौर पर पाए जाने वाला ये कीड़ा वहां हर साल 30 से 40 लोगों की जान ले लेता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement