Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका-सऊदी नहीं, इस छोटे से देश में है सोने की सबसे बड़ी खदान

aajtak.in
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद सोना पिछले कुछ वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि यहां करीब तीन हजार टन सोना हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कहां सबसे बड़ा सोने की खदान मौजूद है? इसका जवाब है कि इंडोनेशिया का ग्रासबर्ग. आज हम आपको ग्रासबर्ग गोल्ड माइन के बारे में बता रहे हैं.

Photos- Reuters

  • 2/8

इंडोनेशिया के पपुआ में मौजूद ग्रासबर्ग खदान को दुनिया में सोने का सबसे बड़ा खदान कहा जाता है. यहां इतनी मात्रा में कॉपर भी मौजूद है कि इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉपर रिजर्व भी कहते हैं.

  • 3/8

अमेरिकी कंपनी फ्रीपोर्ट-मैकमोरन ग्रासबर्ग खदान से सोना, चांदी और तांबा निकालने का काम करती है. इस खदान में 51 फीसदी हिस्सा इंडोनेशिया की सरकार का है.

Advertisement
  • 4/8

हर साल ग्रासबर्ग खदान से हजारों टन सोना, चांदी और तांबा निकाला जाता है. यहां मौजूद सोने की खदान का क्षेत्रफल 5 लाख 27 हजार एकड़ है. ओपन पिट और अंडरग्राउंड दोनों ही तरह से यहां माइनिंग की जाती है.

  • 5/8

बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, ग्रासबर्ग खदान में करीब 18 हजार लोग काम करते हैं. ft.com के मुताबिक, कई सालों से हो रहे खनन के बावजूद खदान में मौजूद सोने की कीमत करीब 72000 करोड़ रुपये हो सकती है.

  • 6/8

दुनिया में सोना की दूसरी बड़ी खदान अमेरिका के नेवादा के एल्कोव में है. यह 6 लाख 91 हजार एकड़ में फैली है.

Advertisement
  • 7/8

क्या था सोनभद्र में सोना मिलने का मामला-

असल में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं माइनिंग निदेशालय ने सरकार को जानकारी भेजी थी कि सोनभद्र इलाके में कई जगहों पर हजारों टन सोने का बड़ा भंडार मिला है. इसके बाद सोने के बड़े भंडार को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं. बाद में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सफाई दी गई.

  • 8/8

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने शनिवार को कहा कि खदान में 3000 टन नहीं है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी होने लगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement