कोरोना वायरस के हाहाकार के चलते कई देशों में लोग नए साल के सेलेब्रेशन्स में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि चीन के जिस शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी वहां पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है और यही कारण है कि इस शहर में लोग काफी धूमधाम से नया साल मनाते हुए दिखे.
चीन के वुहान शहर से 2019 के नवंबर-दिसंबर महीने से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. इस वायरस के खतरे को देखते हुए वुहान में 23 जनवरी को सुपर स्ट्रिक्ट लॉकडाउन लग गया था जिसके बाद ग्राउंड प्लेन्स, बसों और रेलगाड़ियों के इस शहर में आने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
नए साल के अवसर पर कई लोग सड़कों पर बाहर निकल कर खुशियां मना रहे थे वही कई ऐसे भी थे जो सिटीहॉल के सामने इकट्ठे हुए थे. इनमें से कुछ के हाथों में गुब्बारे थे वही कुछ लोग मास्क लगाए हुए थे. इसके अलावा ज्यादातर युवाओं ने नए साल के अवसर पर नाइटक्लब्स, पब-रेस्टोरेंट्स का रुख किया.
वुहान के प्रशासन की अथक मेहनत का ही नतीजा था कि मई 2020 से ही इस शहर में एक भी कोरोना केस सामने नहीं आया है. इसके बाद से प्रशासन ने सावधानियां बरतते हुए मार्केट्स, बार और रेस्टोरेंट्स जैसी जगहों को धीरे-धीरे खोलना शुरू किया था और सितंबर 2020 से यहां की नाइटलाइफ भी काफी हद तक सामान्य हो चली है.
द गार्डियन के साथ बातचीत में वुहान के एक शख्स का कहना था कि आने वाले दिनों में लोगों के दिलों में एक अलग तरह का खतरा देखने को मिल सकता है. ये खतरा वायरस का नहीं है बल्कि उस दौर की परेशानियों के चलते हुई पीड़ा का है. पूरी दुनिया की तरह ही वुहान भी काफी परेशानियां झेली हैं लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि चीजें धीरे-धीरे यहां काफी बेहतर हो रही हैं लेकिन हम लोग अब भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.