Advertisement

ट्रेंडिंग

'दंगल' के लिए 19 हजार लड़कियों में से चुनी गई थीं जायरा

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ एक फ्लाइट में छेड़छाड़ की घटना हुई है. जायरा एयर विस्तारा की फ्लाइट में दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. फ्लाइट में उनकी सीट के पीछे बैठे एक शख्स ने उनसे छेड़छाड़ की. जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. यहां तक कि जायरा ने फ्लाइट क्रू पर मदद न करने का आरोप भी लगाया है. इसके बाद एयरलाइन घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि जायरा महज 17 साल की है. लेकिन दो सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. पिछले साल जायरा ने जहां दंगल में शानदार एक्टिंग की थी, वहीं इस साल सीक्रेट सुपरस्टार में दर्शकों ने उनके अभियन को खूब सराहा है. आइए जानते हैं जायरा से जुड़ी और कुछ खास बातें....

  • 2/10

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दंगल के लिए जायरा का सेलेक्शन करीब 19000 लड़कियों में से हुए था. इतनी लड़कियों का ऑडिशन किया गया था जिसके बाद जायरा को मूवी के लिए चुना गया.

  • 3/10

जायरा का जन्म 23 अक्टूबर 2000 को श्रीनगर में हुआ था. उसके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह बॉलीवुड में आए. लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल और एक आंटी ने उसके पेरेंट्स को फिल्मों में काम करने देने के लिए कन्विन्स किया.

Advertisement
  • 4/10

इंडिया टुडे ग्रुप के द लल्लनटॉप की ओर से आयोजित एक टॉक शो में जायरा ने दिलचस्प बात कही थी. उन्होंने बताया था कि दंगल की शूटिंग के दौरान उन्हें लड़का समझ लिया गया था.

  • 5/10

जायरा को बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी मिले हैं. राष्ट्रपति ने उन्हें नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड दिया था.

  • 6/10

जायरा ने बताया कि वो बहुत आलसी हैं. मम्मी साथ न हो तो मैं सोती रहूं, तीन दिन तक. उन्होंने बताया कि उनका निक नेम आलू है. उनके दोस्त भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं.

Advertisement
  • 7/10

जायरा की पसंदीदा एक्ट्रेस रिचा चड्ढा हैं. उन्होंने बताया था कि वो मनोज बाजपेयी और इरफान खान को भी बहुत पसंद करती हैं. इस मौके पर जारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह आगे चलकर क्या करने वाली हैं.

  • 8/10

कश्मीर के रोल मॉडल को लेकर जायरा का नाम एक बार विवादों में आ गया था. जायरा ने बाद में कहा था- कश्मीर के युवाओं के लिए कोई रोल मॉडल नहीं हूं. हमें कोई क्यों रोल मॉडल चाहिए. क्यों हमें एक प्रतिनिधि चाहिए. मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है. न मैं किसी को मानना चाहती हूं. मैं इस पर भरोसा करती हूं कि किसी को हमें रोल मॉडल नहीं मानना चाहिए. खुद पर भरोसा करना चाह‍िए.

  • 9/10

दंगल कैसे मिली- जायरा ने कहा था- मैं पढ़ाई कर रही थी. बोर्ड में मुझे 92 प्रतिशत मार्क्स मिले. मैंने स्कूल में एक प्ले किया था भ्रूण हत्या पर. ये लोगों को खूब पसंद आया तो मेरी टीचर को मेरे एक्टिंग स्किल का पता चला. उसके बाद मैंने टाटा स्काई और माइक्रोसाफ्ट फोन का एड किया और उसके बाद मुझे दंगल मिली.

Advertisement
  • 10/10

जायरा ने एक बार कहा था- 'दंगल के लिए जब बॉय कट बाल काटे गए. तब हम चार दिन तक रोए थे. हर पांच दिन बाद हमारे बाल काट दिए जाते थे.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement