scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 11 76,23,987 51.0
INC 1 23,38,466 15.6
AJSUP 1 6,48,277 4.3
JMM 1 17,22,635 11.5
Others 0 26,28,593 17.6

Total 1.5cr votes were polled.

243 candidates contested in 14 seats.

Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड में एनडीए को 10 सीटों का अनुमान, 2 पर हो सकता है नुकसान

01 जून 2024

Jharkhand Exit Poll Result Live Updates: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. आखिरी चरण की वोटिंग भी खत्म होने के बाद देशभर के लोगों को अब 4 जून का इंतजार है. जब 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा. लेकिन नतीजों से पहले आप आजतक पर चुनावों के सबसे सटीक एग्जिट पोल देख रहे हैं. इस खबर में हम आपको झारखंड से जुड़े एग्जिट पोल के बारे में बता रहे हैं.

Exit Poll 2024: बिहार-झारखंड में बीजेपी को नीतीश और हेमंत सोरेन से कितना 'नुकसान'?

01 जून 2024

Exit Poll 2024 से तो यही लगता है कि बिहार में बीजेपी को नीतीश कुमार के साथ आने से फायदा नहीं हुआ, और झारखंड में हेमंत सोरेन के जेल जाने का भी नुकसान उठाना पड़ा है - लेकिन सवाल ये भी है कि अगर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ होते तो क्या होता?

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

दुमका में पीएम मोदी ने की रैली तो राहुल गांधी पहुंचे देवर‍िया, चुनाव दिनभर' में देखें 28 मई के बड़े अपडेट्स

28 मई 2024

PM मोदी ने झारखंड के दुमका में बोलते हुए JMM पर निशाना साधते हुए कहा,'झारखंड के नेताओं के पास जो पैसा मिल रहा है, वह शराब घोटाले, टेंडर घोटाले से आ रहा है. राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने 4 जून के बाद मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही है. 'चुनाव दिनभर' में देखें 28 मई के बड़े चुनावी अपडेट.

'4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर और तेज होगी कार्रवाई', झारखंड के दुमका से पीएम मोदी का ऐलान

28 मई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में रैली की. पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज हो जाएगी. इंडिया गठबंधन को पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की कोई चिंता नहीं है. इन्होंने आदिवासी की बेटी के राष्ट्रपति बनने में भी बाधा डाली थी.

'लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया', दुमका में बोले PM मोदी

28 मई 2024

झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. सेना तक की जमीन को लूट लिया. अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.'

BJP ने भेजा जयंत सिन्हा को नोट‍िस, जानें क्या दिया जवाब

23 मई 2024

झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी के कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा है. दरअसल बीजेपी ने सिन्हा को नोटिस भेजकर हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार और वोटिंग में शामिल नहीं होने को लेकर जवाब मांगा था.

कपिल सिब्बल की चूक का खामियाजा हेमंत सोरेन ने भुगता! नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

22 मई 2024

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. सोरेन ने आम चुनावों में अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए अदालत से खुद को अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई थी.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement