scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 (Rajasthan Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 24 1,89,68,392 58.5
RLTP 1 6,60,051 2.0
INC 0 1,11,07,910 34.2
Others 0 17,04,711 5.3

Total 3.2cr votes were polled.

274 candidates contested in 25 seats.

Rajasthan Exit Poll Result 2024: राजस्थान के रण में BJP को बड़ा नुकसान, कांग्रेस की बढ़ सकती हैं 5 से 7 सीटें

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव में एनडीए को राजस्थान के रण में नुकसान होता नजर आ रहा है. राजस्थान में कांग्रेस की पांच से सात सीटें बढ़ सकती हैं. जानिए क्या हैं एग्जिट पोल नतीजे?

बाड़मेर पर टिकी हैं सबकी नजरें!

02 जून 2024

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी, कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के कैलाश चौधरी ताल ठोक रहे हैं.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

Rajasthan Exit Poll Result 2024: राजस्थान में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी की ये हैं 10 वजह, BJP को इस बार लग रहा झटका 

01 जून 2024

Rajasthan Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: राजस्थान में इस बार एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं इंडिया ब्लॉक को 41 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है. अगर सीटों की बात करें तो एनडीए को 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं और इंडिया ब्लॉक को पांच से सात सीटें मिलती दिख रही हैं.

राजस्थान में BJP बनाम कांग्रेस का Exit Poll

02 जून 2024

लोकसभा चुनाव में एनडीए को राजस्थान के रण में नुकसान होता नजर आ रहा है. राजस्थान में कांग्रेस की पांच से सात सीटें बढ़ सकती हैं. जानिए क्या हैं एग्जिट पोल नतीजे?

राजस्थान में क‍िसे होते द‍िख रहा फायदा, क‍िसे नुकसान? देखें Axis My India का Exit Poll

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 16 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 1 से 2 सीट जा सकती हैं. देखें ये वीडियो.

Rajasthan Exit Poll Results 2024 Live Streaming: राजस्थान एग्जिट पोल का हर अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

01 जून 2024

Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल सर्वे है. जिसमें लोकसभा चुनावों की सभी सीटों के एग्जिट पोल के सबसे सटीक आंकड़े दिखाए जाएंगे.

'मुस्लिम आरक्षण की 4 जून के बाद होगी समीक्षा', UP के बाद अब आया राजस्थान सरकार का बयान

28 मई 2024

राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को कहा,'धर्म के आधार पर आरक्षण देना गलत है. इसलिए हम मुसलमानों को दिए गए ओबीसी रिजर्वेशन की समीक्षा करेंगे. राजस्थान में भी कांग्रेस ने 1998 से लेकर 2013 तक मुसलमान की 14 कम्युनिटीज को OBC की लिस्ट में डाल दिया था.'

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement