गांव हो या शहर, साइकिल का नाम सामने आते ही, एटलस (ATLAS) कंपनी सबसे पहले याद आती है. आज भी ATLAS की साइकिलें खूब बिकती हैं. कंपनी गांवों के लिए सस्ती साइकिलें बनाती हैं और शहर के शौकीनों के लिए महंगी. इस कंपनी के मालिक हैं संजय कपूर. मंगलवार को संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर ने खुदकुशी कर ली. (Photo: File)
खुदकुशी क्यों कीं? इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. पीटीआई के अनुसार पुलिस को मौके से वहां एक सुसाइड लेटर मिला है. लेटर में नताशा कपूर ने परिवार को अपना ख्याल रखने को कहा है. सुसाइड नोट में लिखा है, 'कुछ बात ऐसी है जो नहीं बता सकती. बच्चों का ख्याल रखना.' जिस समय की ये घटना है उस वक्त घर में उनका बेटा और बेटी मौजूद थे. (सांकेतिक फोटो)
पुलिस के मुताबिक नताशा कपूर ने दिल्ली के औरंगजेब लेन में स्थित कोठी में पंखे से लटकर आत्महत्या की. एक आम आदमी की राह को साइकिल आसान बनाती है, एटलस कंपनी के फाउंडर जानकी दास कपूर का ये कहना था. लेकिन अब उनके परिवार में ऐसा क्या हुआ, जिससे नताशा कपूर ने मौत को गले लगा लिया. नताशा कपूर 57 साल की थीं. (सांकेतिक फोटो)
एटलस कंपनी के सफर पर नजर डालें तो आजादी के बाद से ही एटलस साइकिल ने आम से लेकर खास तक को राह दिखाई है. आजादी के बाद वर्ष 1951 में जानकी दास कपूर ने एटलस कंपनी की नींव रखी, और 1952 में एटलस साइकिल सड़क पर दौड़ने लगी. (Photo: File)
जानकी दास कपूर ने अपने पहले प्रयास में देशभर में एटलस की 12,000 साइकिलें बेचीं. शुरुआत में हर रोज 120 साइकिलें बनती थीं. उसके बाद फिर कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्ष 1965 में एटलस देश की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी बन गई. (Photo: File)
कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिल का दौर बढ़ने के बाद साइकिल की मांग में थोड़ी कमी आई है. इसके बावजूद गांवों में साइकिल का एक बड़ा बाजार है. मार्केट में एटलस की 6,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की साइकिल मौजूद हैं. (Photo: File)
कंपनी की मानें तो अभी भी सालाना करीब 40 लाख एटलस साइकिलें बनती हैं. जो देश में बिक्री के साथ-साथ एक्सपोर्ट भी की जाती हैं. विदेशों में एटलस की आधुनिक साइकिल की खास डिमांड है. (Photo: File)
एटलस साइकिल ने अपने नाम कई बड़े अवॉर्ड्स किए हैं. एक बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी एटलस साइकिल के प्लांट पहुंची थीं. उन्होंने करीब से समझने की कोशिश की थी कि साइकिल कैसे तैयार होती है. (Photo: File)
गौरतलब है कि भारत में साइकिल इंडस्ट्री का इतिहास बहुत पुराना है. लगभग 6 दशकों पुराने भारत में साइकिल उद्योग के इतिहास में बड़े बदलाव देखने को मिले. साइकिल्स के हजारों मॉडल आज बाजार में मौजूद हैं. स्पोर्ट्स साइकिल या फिर अलॉय साइकिल आज की जरूरत ही नहीं बल्कि युवा पीढ़ी की पहली पसंद भी बन चुकी हैं. (Photo: File)
आज के दौर में एटलस कंपनी देश ही नहीं, दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है. लेकिन जिस तरह से परिवार के अहम सदस्य नताशा कपूर ने खुदकुशी की है. उसे देखकर हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर इतने बड़े कारोबारी परिवार में आखिर ऐसी कौन-सी नौबत आ गई, नताशा कपूर को खुदकुशी की राह चुननी पड़ गई. (Photo: File)