Advertisement

बिजनेस

कैसे बनकर तैयार हुआ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 1/9

लंबे अंतराल के बाद 14 जनवरी को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter)  की बाजार में वापसी हो गई. लॉन्चिंग के अगले दिन यानी 15 जनवरी से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं- अर्बन और प्रीमियम. आप बजाज चेतक की वेबसाइट पर जाकर 2,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं.

  • 2/9

Bajaj Chetak की कीमत: अर्बन चेतक स्कूटर में ड्रम ब्रेक दिया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख रुपये है. जबकि प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है. इसकी डिलीवरी फरवरी के आखिर में शुरू की जाएगी.

  • 3/9

इन शहरों में मिलेगा पहले: शुरुआती चरण में चेतक इलेक्ट्रिक पुणे और बेंगलुरु में ही मिलेगा. बजाज कंपनी को उम्मीद है कि इससे दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत होगी. कंपनी ने चेतक की लॉन्चिंग के साथ ही अपनी वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें बजाज चेतक के प्रोडक्शन से जुड़ी झलकियां देखने को मिलती है.

Advertisement
  • 4/9

नए चेतक में एक आईपी 67 रेटेड हाई-टेक, एनसीए सेल वाली लिथियम आयन बैट्री है. यह बैट्री आसानी से घरेलू 5 एंपीयर बिजली आउटलेट से चार्ज हो जाती है. इसका ऑनबोर्ड इंटेलीजेंट बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम (आईबीएमएस) चार्ज और डिस्चार्ज को नियंत्रित करता है. ई चेतक में 3 किलोवॉट की बैटरी है. इसमें दो ड्राइव मोड (इको, स्पोर्ट) की पेशकश की गई है और एक रीवर्स एसिस्ट मोड भी है.

  • 5/9


 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी 3 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है. इस वारंटी में चेतक में लगने वाली बैटरी भी शामिल है.  वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की वजह से स्कूटर की मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम रहेगी. बजाज चेतक का सर्विस इंटरवल 12000 किलोमीटर या 1 साल है. इसका मतलब 1 साल में या 12000 किलोमीटर चलने पर ही स्कूटर को सर्विस करवाने की जरूरत पड़ेगी.

  • 6/9

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था. कंपनी ने बताया कि शुरुआत में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी.

Advertisement
  • 7/9

माइलेज की बात करें तो फुल चार्ज पर कंपनी के मुताबिक इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा.

  • 8/9

6 रंगों में चेतक की वापसी
कस्‍टमर्स के लिए स्कूटर का 6 कलर ऑप्शन उपब्‍लध होगा. इस स्‍कूटर के सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा जो स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा.

  • 9/9

यादों में पुराना बजाज चेतक

बजाज टू-व्हीलर ने चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. चेतक स्कूटर पहली बार साल 1972 में लॉन्च हुआ था. पिछले कुछ सालों में बजाज का पूरा फोकस बाइक्स बनाने पर था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्कूटर की दुनिया में वापसी की है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement