लंबे अंतराल के बाद 14 जनवरी को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की बाजार में वापसी हो गई. लॉन्चिंग के अगले दिन यानी 15 जनवरी से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं- अर्बन और प्रीमियम. आप बजाज चेतक की वेबसाइट पर जाकर 2,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं.
नए चेतक में एक आईपी 67 रेटेड हाई-टेक, एनसीए सेल वाली लिथियम आयन बैट्री है. यह बैट्री आसानी से घरेलू 5 एंपीयर बिजली आउटलेट से चार्ज हो जाती है. इसका ऑनबोर्ड इंटेलीजेंट बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम (आईबीएमएस) चार्ज और डिस्चार्ज को नियंत्रित करता है. ई चेतक में 3 किलोवॉट की बैटरी है. इसमें दो ड्राइव मोड (इको, स्पोर्ट) की पेशकश की गई है और एक रीवर्स एसिस्ट मोड भी है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी 3 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है. इस वारंटी में चेतक में लगने वाली बैटरी भी शामिल है. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की वजह से स्कूटर की मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम रहेगी. बजाज चेतक का सर्विस इंटरवल 12000 किलोमीटर या 1 साल है. इसका मतलब 1 साल में या 12000 किलोमीटर चलने पर ही स्कूटर को सर्विस करवाने की जरूरत पड़ेगी.
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था. कंपनी ने बताया कि शुरुआत में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी.
माइलेज की बात करें तो फुल चार्ज पर कंपनी के मुताबिक इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा.
6 रंगों में चेतक की वापसी
कस्टमर्स के लिए स्कूटर का 6 कलर ऑप्शन उपब्लध होगा. इस स्कूटर के सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा जो स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा.