एयरलाइन कंपनी इंडिगो उत्तर प्रदेश में फ्लाइट कनेक्टविटी बढ़ाने के उद्देश्य से 'उड़ान' स्कीम के तहत नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इंडिगो की इस सुविधा का फायदा प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर का सफर करने वाले लोगों को मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, इंडिगो आने वाले दो महीनों में एयरलाइन छह नए रुट्स पर डेली फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जिन रुट पर डेली फ्लाइट की सुविधा शुरू हो रही है उनमें प्रयागराज-गोरखपुर, आइजोल-अगरतला और वाराणसी-भुवनेश्वर शामिल हैं.
स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक अहमदाबाद-जेद्दा समेत आठ नयी उड़ानें शुरू होंगी. इन उड़ानों की शुरुआत अगले महीने से होगी.
कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों का परिचालन 189 सीटों वाले बोइंग 737 तथा 90
सीटों वाले बॉमबार्डियर क्यू400 दोनों विमानों से किया जाएगा.
स्पाइसजेट के मुताबिक वह अहमदाबाद से जेद्दा की सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन जाएगी.