अकसर लोग बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए एजेंट की तलाश करते हैं. वहीं कुछ लोग सीधे बीमा कंपनी की वेबसाइट या अन्य माध्यम से पॉलिसी खरीदते हैं. लेकिन अब सरकार एक नई पहल करने जा रही है.
इसके तहत आप अपने डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक से भी बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे. भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (इरडा) ने ये कदम इंश्योरेंस सुविधा को दूर दराज इलाकों तक पहुंचाने के लिए उठाया है.
इरडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डाक विभाग के ये कर्मचारी मुख्यत: ऐसे क्षेत्रों में काम करेंगे जहां बैंकिंग सेवाएं नहीं हैं या पर्याप्त नहीं हैं. इरडा ने बताया कि डाक विभाग के डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक को प्वॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
इनकी नियुक्ति इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा की जाएगी. ऐसे में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्वाइंट ऑफ सेल्सपर्सन की भूल-चूक के लिए जिम्मेदार होगा.
इरडा ने बताया कि डाक विभाग को डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों की पहचान करनी होगी तथा समय-समय पर इनकी सूची जारी करनी होगी. वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इरडा से स्वीकृत कितनी भी बीमा कंपनियों से करार कर सकता है. बीमा पॉलिसी को बेचने और बीमाधारकों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाए.