Advertisement

बिजनेस

लॉकडाउन में मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना, 15 मई तक मौका

aajtak.in
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/8

देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण का आखिरी तारीख 17 मई है. लॉकडाउन में शॉप बंद होने की वजह से लोगों को ज्वेलरी की खरीदारी में काफी दिक्कतें आई हैं. यही वजह है कि बीते 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर लोग शॉपिंग नहीं कर सके जबकि इस दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है.

  • 2/8

बहरहाल, इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की एक योजना के तहत आप सस्ती कीमत पर सोने को खरीद कर सकते हैं. हालांकि, इस सोने को बॉन्ड के तौर पर खरीदा जा सकता है. मतलब ये कि आप इसे ज्वेलरी की तरह पहन नहीं सकते हैं. यूं समझिए कि ये एक तरह का निवेश है.

  • 3/8

क्या है सोने की कीमत..

केंद्र सरकार की सॉवरेन बॉन्ड योजना के तहत सोने की कीमत 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को इस कीमत में 50 रुपये ग्राम की छूट मिलेगी.

Advertisement
  • 4/8

ऐसे निवेशकों के लिए सोने की कीमत 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगी. ये कीमत रिजर्व बैंक तय करता है. आपको यहां बता दें कि सोने को बॉन्ड के तौर पर ही खरीदा जा सकता है.

  • 5/8

इसके अलावा कम से कम एक ग्राम सोने की खरीदारी करनी होगी.  इस योजना के तहत आप 11 मई से 15 मई 2020 तक खरीदारी कर सकते हैं.

  • 6/8

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि सरकार ने अगले 6 महीने में 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है.

Advertisement
  • 7/8

मतलब ये कि आप अप्रैल से सितंबर के बीच 6 बार गोल्ड सॉवरेन बॉन्ड में पैसे लगा सकते हैं. आरबीआई हर महीने इस बॉन्ड की नई कीमत का ऐलान करेगा.

  • 8/8

कैसे करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश..

गोल्‍ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए होती है. इस स्‍कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement