Advertisement

बिजनेस

Baleno के 4 साल पूरे, Maruti ने बताई कितनी बिकी यह कार

अमित कुमार दुबे
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • 1/8

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Baleno ने भारतीय बाजार में अपने चार साल पूरे कर लिए हैं. यह कंपनी की दूसरी मॉडल थी, जिसकी बिक्री Nexa डीलरशिप पर अक्टूबर 2018 में शुरू हुई थी.

  • 2/8

दरअसल चार साल पूरे होने के साथ मारुति Baleno ने बिक्री का आंकड़ा 6.5 लाख को पार कर लिया है. स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली ये हैचबैक लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है.

  • 3/8

Baleno कार Maruti Suzuki कंपनी के लिए किसी स्टार परफॉर्मर की तरह साबित हुई, Baleno ने भारतीय बाजार में Hyundai Elite i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo जैसी कारों को पछाड़ दी और आज की तारीख में इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.

Advertisement
  • 4/8

मारुति ने अपनी इस प्रीमियम कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था. इस प्रीमियम हैचबैक के देश के 200 शहरों में 360 Nexa डीलरशिप में बिक्री होती है. मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में बलेनो का माइल्ड-फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था.

  • 5/8

जनवरी 2019 में Baleno में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2-लीटर DualJet K12N का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन शामिल किया गया. वहीं बाद में इस कार को BS-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ उतारा गया. यह B2 सेगमेंट की पहली हैचबैक है. इस कार में BSVI इमिशन स्टैंडर्ड के साथ Heartect प्लेटफॉर्म दिया गया है.

  • 6/8

अगर बलेनो के सफर पर नजर डालें तो लॉन्चिंग के एक साल बाद यानी अक्टूबर 2016 में इसने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. मई 2019 में मारुति बलेनो की 6 लाख यूनिट बिक्री पूरी हुई. इसके 5 महीने बाद ही अक्टूबर तक और 50 हजार बलेनो बिकीं. आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून से अक्टूबर के बीच हर महीने औसतन 10 हजार बलेनो बिकी हैं.

Advertisement
  • 7/8

इंजन के तीन विकल्प
फिलहाल बलेनो तीन इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें एक 1.2-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल, दूसरा स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल और तीसरा 1.3-लीटर डीजल इंजन है. मारुति अप्रैल 2019 से डीजल इंजन वाली बलेनो बंद करने वाली है. बलेनो की कीमत 5.59 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है.

  • 8/8

माइलेज
मारुति सुजुकी की मानें तो Baleno का माइलेज 23.87kpl का माइलेज मिलता है. वहीं इसका K12B इंजन वेरिएंट 21.4kpl का माइलेज देता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement