मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना जून 2020 से लागू होने वाली है. इस योजना को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं.
खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि इस योजना के लिए लोगों को नए राशन कार्ड लेने होंगे. हालांकि अब इस मामले में सरकार की ओर से जवाब आ गया है.
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि यह तथ्यहीन बात है. उन्होंने कहा, ''नया राशन कार्ड लेना आवश्यक नहीं है. मौजूदा कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा.'' इसका मतलब ये हुआ कि आप अगर देश के किसी दूसरे राज्य में जाते हैं तो एक ही कार्ड पर राशन ले सकेंगे.
इनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान तथा कर्नाटक और केरल शामिल हैं. मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा भी पहली जनवरी से इसमें जुड़ जाएंगे.