Advertisement

बिजनेस

इस देश में 5 टमाटर की कीमत 5 लाख बोलिवर, क्या खाते होंगे यहां के लोग?

अमित कुमार दुबे
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/13

भारत में प्याज के बढ़ते भाव से आम आदमी के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ गई है. 10-15 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 200 रुपये तक पहुंच गया है. बाजार में आम आदमी केवल प्याज का भाव पूछकर ही संतोष कर ले रहा है. वहीं सरकार की सभी कोशिशें अभी तक फ्लॉप रही है.

  • 2/13

दरअसल भारत खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई की दर बढ़कर 4.62 फीसदी पर पहुंच गई. कहा जा रहा है कि प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में 26 फीसदी का इजाफा होने के कारण खुदरा महंगाई में उछाल आया. इतनी महंगाई के बावजूद भारत उच्च महंगाई दर वाले टॉप 50 देशों की सूची में नहीं है.

  • 3/13

भारत में 200 रुपये किलो प्याज का भाव पहुंचते ही हाहाकार मच गया है. लेकिन उस देश का क्या जहां आज की तारीख में महज 5 टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 50 लाख चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसी भयावह स्थिति वेनेजुएला की है. इस देश में केवल 5 टमाटर की कीमत 50 लाख बोलिवर (वेनेजुएला की करेंसी) है.

Advertisement
  • 4/13

बता दें, दुनिया में ऐसे कई देश है जहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. जहां लोग बैग में नोट भरकर सब्जी खरीदने जाते है. वेनेजुएला एक ऐसा देश है जहां बढ़ती महंगाई के चलते लोग दिन में एक बार ही खाना खाते है. 

  • 5/13

एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला 5 टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 50 लाख बोलिवर खर्च करने पड़ रहे हैं, बोलिवर वेनेजुएला की करेंसी है. वेनेजुएला में महंगाई दर 929789.5 फीसदी है.

  • 6/13

चीजों के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि लोग एक पैकेट ब्रेड के लिए भी बोरियों में भरकर पैसे ले जा रहे हैं. इसी मुश्किल को देखते हुए वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक बहुत बड़े मूल्य के बैंक नोट जारी करने जा रहा है. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 7/13

दरअसल लैटिन अमेरिका का यह देश कई कारणों से भारी महंगाई से जूझ रहा है. वेनेजुएला के पास कभी दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार था और यह सबसे समृद्ध देशों में शुमार था. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां की अर्थव्यवस्था बेहाल हो चुकी है. (Photo: Reuters)

  • 8/13

सबसे बड़ी बात यह है कि एक अमेरिकी डॉलर लगभग 41,101 बोलिवर के बराबर है और भारत का एक रुपया लगभग 576 बोलिवर के बराबर है.

  • 9/13

वेनेजुअला के बाद दक्षिण सूडान एक ऐसा देश है, जहां महंगाई दर 83.49 फीसदी है. वहीं यमन में महंगाई ने लोगों को बेहाल करके रखा है, यहां महंगाई दर 41.77 फीसदी है. जबकि अर्जेंटीना में महंगाई दर 34.28%, ईरान में महंगाई दर 31.17% और मिस्र में महंगाई दर 20.83% फीसदी है. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 10/13

वेनेजुएला में महंगाई का आलम यह है कि एक किलो मीट के लिए लाखों बोलिवर चुकाने पड़ रहे हैं. गरीबी और भुखमरी से बचने के लिए करीब 30 लाख लोग वेनेजुएला छोड़कर ब्राजील, चिली, कोलंबिया, एक्वाडोर और पेरू जैसे देशों में जाकर बस गए हैं. (Photo: Reuters)

  • 11/13

6 अंकों की मुद्रास्फीति की वजह से वेनेजुएला की मुद्रा का अब कोई मोल नहीं रह गया है. उपभोक्ता या तो प्लास्टिक या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर करने को मजबूर हैं या फिर डॉलर का रुख कर रहे हैं. लेकिन बसों समेत कई सुविधाओं के लिए बोलिवर्स में ही भुगतान जरूरी है. (Photo: Reuters)

  • 12/13

गौरतलब है कि वेनेजुएला के कुल निर्यात में 96% हिस्सेदारी अकेले तेल की है. चार साल पहले तेल की कीमत पिछले 30 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी. वित्तीय संकट की वजह से सरकार लगातार नोट छापती रही, जिससे मुद्रास्फीति की स्थिति पैदा हो गई और वहां की मुद्रा बोलिवर की कीमत लगातार घटती रही.

  • 13/13

गौरतलब है कि महंगाई देश की अर्थव्यवस्था का एक अहम सूचक है. नियंत्रित होने पर यह इकॉनमी के लिए अच्छा होता है, लेकिन जब नियंत्रण से बाहर होता है तो अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ जाती है. (Photo: Reuters)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement