Advertisement

बिजनेस

ATM से जुड़े नियम बदलेंगे, शॉपिंग के लिए बैंक जारी करेंगे नया कार्ड

aajtak.in
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 1/8

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों का ऐलान किया जा चुका है. इस बार आरबीआई ने रेपो रेट में भले ही कटौती न की हो लेकिन आम लोगों से जुड़े कई बड़े फैसले लिए हैं. आरबीआई की ओर से एटीएम मशीनों को लेकर नई गाइडलाइन लाने और एक खास तरह का कार्ड लॉन्‍च करने के संकेत दिए गए हैं.

  • 2/8

क्‍या है एटीएम से जुड़ी गाइडलाइन
आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बहुत जल्द नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. केंद्रीय बैंक ने एटीएम सेवाओं से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए यह फैसला लिया है.

  • 3/8

नई गाइडलाइन में इकोसिस्टम के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में बदलाव सहित डिप्लॉयमेंट की प्रोसेस को मजबूती देने से जुड़े कई बड़े सुधार शामिल हैं. इसके साथ ही निगरानी के अलावा स्टोरेज, प्रोसेसिंग और संवेदनशील डेटा के ट्रांसमिशन पर कंट्रोल को लेकर भी सख्‍ती बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement
  • 4/8

शॉपिंग के लिए नया कार्ड

इसके साथ ही आरबीआई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) लॉन्च करने का ऐलान किया. इसका इस्तेमाल 10 हजार रुपये मूल्य तक का सामान और सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है.

  • 5/8

आरबीआई के मुताबिक इस कार्ड को बैंक अकाउंट से रिचार्ज करवाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बिल पेमेंट करने और अन्य तरह की खरीदारी के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा पीपीआई कार्ड को बैंक में नकद जमा कर रिचार्ज करवाया जा सकता है.

  • 6/8

वहीं डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से रिचार्ज करवाने का भी ऑप्‍शन है. एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये तक रिचार्ज करवाया जा सकता है. ये कार्ड बैंक जारी करेंगे. बहरहाल, केंद्रीय बैंक इस संबंध में अधिक जानकारी 31 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध करवाएगा.

Advertisement
  • 7/8

को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए नॉर्म
इसके अलावा RBI को-ऑपरेटिव बैंकों से दिए जाने वाले बड़े लोन के लिए एक सेंट्रल डेटाबेस तैयार करेगा. वहीं को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए जल्द ही रेग्युलेटरी नॉर्म तैयार किया जाएगा.

  • 8/8

बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर 6 महीने की पाबंदी लगाई है. इस बैंक पर आरबीआई के नियमों के उल्‍लंघन और गुमराह करने का आरोप है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement