Advertisement

बिजनेस

कोरोना से YES बैंक और RIL को बड़ा झटका, इन कंपनियों को भी नुकसान

aajtak.in
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक महीने से दबाव झेल रहा शेयर बाजार को येस बैंक की डूबती खबर ने झकझोर दिया. जिससे शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली. सबसे बड़ा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा. बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के लिहाज से टॉप-10 घरेलू कंपनियों में से 6 का एमकैप शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में 95,432.26 करोड़ रुपये घट गया. (Photo: File)

  • 2/7

हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 720.67 अंक या 1.88 प्रतिशत तक गिर गया. शुक्रवार को यस बैंक के संकट के चलते सेंसेक्स में 894 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. समीक्षावधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,144 करोड़ रुपये घटकर 8,05,118.67 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप- 10 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस ही रही. (Photo: File)

  • 3/7

HDFC बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 23,435 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 6,22,109.94 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा बजाज फाइनेंस का बाजार मार्केट कैप 14,299.1 करोड़ रुपये घटकर 2,54,309.90 करोड़ रुपये रह गया. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

वहीं एचडीएफसी का एमकैप 11,625.3 करोड़ रुपये घटकर 3,65,214.59 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,325.67 करोड़ रुपये घटकर 3,14,705.23 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,673.22 करोड़ रुपये घटकर 2,88,225.26 करोड़ रुपये रह गया. (Photo: File)

  • 5/7

सबसे ज्यादा लाभ में इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) रही. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,884.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,717.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. (Photo: File)

  • 6/7


इसी तरह इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,364.34 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,821.60 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड का 2,534.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,359.77 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,447.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,12,168.86 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement