Advertisement

बिजनेस

सितंबर तक छोटी बचत योजनाओं पर कितना मुनाफा? यहां चेक करें

aajtak.in
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/8

छोटी-छोटी बचत के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (छोटी बचत योजनाओं) को बेहद अहम माना जाता है. ये स्कीम्स सुरक्षित तो होते ही हैं, रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है. हालांकि, बीते कुछ समय से स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कटौती हुई है.

  • 2/8

यही वजह है कि निवेश करने वाले लोगों को मिलने वाला मुनाफा भी कम हो गया है. लेकिन इस बार सरकार ने राहत देते हुए जुलाई से सितंबर तक के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

  • 3/8

इसका मतलब ये हुआ कि 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पिछली तिमाही के समान रहेंगी.

Advertisement
  • 4/8

आपको यहां बता दें कि सरकार की ओर से हर तीन महीने पर स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.

  • 5/8

इसी समीक्षा में ब्याज दर बढ़ाने या घटाने का फैसला होता है. जब ब्याज दर बढ़ता है तो निवेश करने वाले लोगों को ज्यादा मुनाफा मिलता है. वहीं, ब्याज कटौती की स्थिति में मुनाफा कम हो जाता है.

  • 6/8

पिछली तिमाही क्या था हाल
PPF की बात करें तो अप्रैल से जून 2020 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी पर था. वहीं, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए अप्रैल-जून में ब्याज दर 7.4 फीसदी की गई थी.

Advertisement
  • 7/8

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है. आपको बता दें कि ये स्कीम बेटियों के लिए शुरू की गई थी.

  • 8/8

किसान विकास पत्र पर निवेशकों को 6.9 फीसदी की दर से ब्याेज की पेशकश की गई है, जो 124 महीने में मैच्योर हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement