Advertisement

बिजनेस

TATA की सबसे सेफ कार सिर्फ 5.29 लाख में, ऐसे करें बुकिंग

aajtak.in
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/7

टाटा मोटर्स की कार Tata Altroz की चर्चा बीते डेढ़ महीने से हो रही है. दरअसल, बीते साल 3 दिसंबर को टाटा मोटर्स ने Altroz को पेश किया था. इसके कुछ दिनों बाद Altroz को टाटा की सबसे सुरक्षित कार का तमगा मिल गया.

  • 2/7

अब Altroz की लॉन्‍चिंग आज यानी 22 जनवरी को हुई है. कीमत और सिक्‍योरिटी के लिहाज से देखें तो टाटा की यह कार मिडिल क्‍लास के लिए बेहतर विकल्‍प है. आइए जानते हैं Altroz की कीमत, फीचर्स और बुकिंग के तरीके के बारे में....

  • 3/7

वेरियंट
- Tata Altroz के वेरियंट की बात करें तो XZ(O), XZ, XT, XM और XE हैं. जबकि फ्यूल टाइप- पेट्रोल और डीजल के दो इंजन ऑप्‍शन हैं. वहीं टॉप वेरियंट में हाई स्‍ट्रीट गोल्‍ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्‍यू व्‍हाइट कलर उपलब्‍ध हैं.





Advertisement
  • 4/7

इंजन

- दो इंजन ऑप्शन में एक टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. पेट्रोल इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 5/7

क्या होगा खास
खासियत की बात करें तो ऑटो हेडलैंप, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7 इंच डुअल टोन एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलस, रियर में स्पिलिट एलईडी टेल लैंप, क्रूज कंट्रोल मिलेगी. जबकि सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, र‍ियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं.

कीमत
- दिल्‍ली में प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है.

  • 6/7

टाटा की दूसरी सुरक्षित कार
टाटा मोटर्स की अल्ट्रॉज दूसरी कार है, जिस क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. इससे पहले नेक्सॉन ग्लोबल NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी. ग्लोबल NCAP ने टाटा अल्ट्रॉज को अडल्ट की सुरक्षा के लिए 17 में से 16.13 अंक दिए हैं.

Advertisement
  • 7/7

21 हजार से हो रही बुकिंग
वैसे तो Tata Altroz की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है जबकि प्री बुकिंग सिर्फ 21 हजार रुपये में हो रही है. 
इसकी बुकिंग के लिए https://bookonline.tatamotors.com/altroz/#/variant लिंक पर विजिट किया जा सकता है. यहां वेरियंट और कलर ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा. इसके अगले स्‍टेप में पर्सनल डिटेल और बिलिंग एड्रेस का जिक्र करना होगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement