भारत में हर परिवार के बड़े-बुजुर्ग कमाई के साथ सेविंग की सलाह देते हैं. हर महीने की गई छोटी-छोटी बचत ही रिटायरमेंट के बाद लोगों के काम आती है. अगर आपने अब तक अपने रिटायरमेंट के लिए सेविंग शुरू नहीं की है तो इस काम में बिल्कुल भी देरी मत कीजिए. इसकी शुरुआत तत्काल कर दीजिए. रिटायरमेंट के बाद हर महीने निश्चित पेंशन के लिए आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस योजना में निवेश के जरिए पति-पत्नी रिटायरमेंट के बाद 10 हजार रुपये तक पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.
कौन कर सकता है निवेशः कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकता है. 18 साल से लेकर 40 साल तक की आयुवर्ग का व्यक्ति इस योजना से जुड़ सकता है. इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए आपको मिनिमम 20 साल तक निवेश करना होगा.
कितना प्रीमियम करना होगा जमाः इस योजना का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि इस स्कीम में एंट्री के समय आपकी उम्र क्या थी. अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप 60 साल के होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 42 रुपये जमा कराना होगा. वहीं, अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं और आपकी उम्र 18 साल है, तो आपको हर माह 210 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा.
इंवेस्टर की मृत्यु की स्थिति में क्या होगाः अगर इंवेस्टर 60 साल के होने से पहले अपनी निवेश की रकम वापस चाहता है तो कुछ मामलों में ये हो सकता है. इंवेस्टर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाने पर स्पाउस को पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी दोनों की मौत हो जाने पर नॉमिनी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.
अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस: Atal Pension Yojana में अकाउंट खुलवाना करवाना बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना चाहिए. आधार कार्ड और Active Mobile Number की जरूरत होगी. इस स्कीम में पैसा जमा कराने के लिए मासिक, तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है. साथ ही ऑटो डैबिट की सुविधा मिलती है, यानी पैसे अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएंगे.
Atal Pension Yojana Tax Saving: अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप पेंशन पाने के साथ-साथ टैक्स भी बचा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश कर आप डेढ़ लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है.