Advertisement

यूटिलिटी

कोरोना काल में ऑटो कंपनियों ने बढ़ाई वाहनों वारंटी, जानें किस कंपनी की छूट कब तक?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 1/7

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पैसेंजर व्हीकल ग्राहकों के लिए वारंटी 30 जून 2021 तक बढ़ाई है. इस बढ़ी वारंटी का फायदा उन्हीं कार मालिकों को मिलेगा जिनकी फ्री-सर्विस या वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2021 के बीच खत्म होने वाली है. (All Photos : File)

  • 2/7

मारुति की प्रतिद्वंदी और देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक्सटेंडेट वारंटी की पेशकश की है.  कंपनी ने अपने सभी वाहनों की वारंटी दो महीने के लिए बढ़ा दी है. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग का कहना है कोरोना के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन हुआ है. ऐसे में उसके सर्विस सेंटर बंद हैं. इसलिए कारों की वारंटी दो महीने बढ़ाई गई है. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी दे रही है.

  • 3/7

फ्री-सर्विस पीरियड और वारंटी बढ़ाने में टाटा मोटर्स भी आगे है. कंपनी ने 1 अप्रैल से लेकर 31 मई 2021 के बीच वारंटी खत्म होने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों की वारंटी और फ्री-सर्विस पीरियड 30 जून 2021 तक बढ़ाया है. वहीं देश की लगभग हर सड़क नाप चुके टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल के लिए भी कंपनी ने एक्सटेंडेट वारंटी की पेशकश की है. अब कंपनी के ऐसे हर कमर्शियल व्हीकल की वारंटी और फ्री-सर्विस एक महीने के लिए बढ़ जाएगी जिनकी वारंटी 1 अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच खत्म होने वाली है.

Advertisement
  • 4/7

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी हाल में अपने सभी वाहनों की वारंटी, फ्री सर्विस पीरियड और AMC सर्विसेस की अवधि बढ़ा दी है. कोरोना काल में लोगों की मुश्किल हल करने के लिए कंपनी ने वारंटी खत्म होने की तारीख से अगले 60 दिन के लिए इसे बढ़ा दिया है. (Photo : Reuters)

  • 5/7

एक्टिवा बनाने वाली होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भी वाहनों की वारंटी और फ्री-सर्विस लाभ 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है. ये सुविधा 1 अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच वारंटी खत्म होने वालों पर मिलेगी. केटीएम इंडिया ने 31 मई 2021 तक खत्म होने वाली वारंटी और फ्री-सर्विस की मियाद 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है. इससे इस अवधि में जो लोग अपनी फ्री सर्विस का लाभ नहीं उठा पाए हैं वो 31 जुलाई तक इसका लाभ उठा सकेंगे.
 

  • 6/7

जुपिटर स्कूटर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने भी ग्राहकों को 30 जून 2021 तक एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री-सर्विस की पेशकश की है. ये सुविधा लॉकडाउन की अवधि में वारंटी या फ्री-सर्विस का लाभ नहीं उठा पाने वाले ग्राहकों को मिलेगी. पल्सर बाइक की मैन्युफैक्चरर बजाज ऑटो ने भी अप्रैल और मई में खत्म हुई वाहन की वारंटी को 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाया है. 

Advertisement
  • 7/7

कोरोना काल में रेनॉ और एमजी मोटर्स दोनों ने अपने ग्राहकों के लिए 31 जुलाई 2021 तक एक्सटेंडेड वारंटी देने की घोषणा की है. दोनों ही कंपनी के जिन ग्राहकों के वाहन की वारंटी अप्रैल और मई में खत्म होने वाली है उन्हें 31 जुलाई तक की बढ़ी हुई वारंटी का लाभ मिलेगा. वहीं दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए 30 जून तक बढ़ी वारंटी की पेशकश की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement