सरकारी बैंकों के लाखों कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को दो दिनों की हड़ताल पर हैं. दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध और कई अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. हालांकि निजी बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं होगा. (फाइल फाेटाे)
एटीएम खुले रहेंगे: इस हड़ताल की वजह से शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं हड़ताल के दौरान ऑनलाइन जैसे दूसरे ट्रांजैक्शन के विकल्प ग्राहकों के सामने उपलब्ध होंगे. (फाइल फाेटाे)
आपके पॉकेट में बैंक ब्रांच: सच तो यह है कि अब मोबाइल बैंकिंग की वजह से पूरा बैंक एक तरह से आपकी पॉकेट में रहता है. सिर्फ नकद जमा, नकद निकासी, चेक, ड्राफ्ट जमा करने के अलावा बाकी बहुत सारे काम आप अपने मोबाइल में मौजूद बैंक के ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं. (ग्राफिक: नीलांजन दास)
ऐप से क्या-क्या होता है: आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप से किसी को मनी ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड या किसी लोन के ईएमआई का भुगतान, शॉपिंग, बिजली बिल आदि के भुगतान कर सकते हैं. यानी ज्यादातर जरूरी सेवाओं का लाभ आप अपने मोबाइल से ले सकते हैं. यही नहीं, आप मोबाइल बैकिंग से पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, व्हीकल लोन आदि के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग का फायदा उठाएं: अगर आप मोबाइल बैंकिंग की सेवा इस्तेमाल नहीं कर रहे तो भी कोई बात नहीं. आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का फायदा उठाकर मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, शॉपिंग आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
UPI सेवाओं का लाभ: इसके अलावा आप अपने बैंक के ऐप, भीम ऐप, गूगल पे, फोन पे जैसी यूपीआई पेमेंट सर्विसेज के जरिये भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. गूगल पे जैसे कई पेमेंट ऐप से आपका बैंक एकाउंट लिंक होता है, तो आप गूगल पे के द्वारा भी किसी को मनी ट्रांसफर या कोई भुगतान कर सकते हैं. इसी तरह आप पेटीएम, फोन पे जैसी सेवाओं का भी लाभ लेकर मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं.