सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप शॉपिंग (Shopping) करने का मन बना रहे हैं. आप ब्रांडेड कपड़े और नई फैशन के स्टाइलिश कपड़े, या फिर अन्य सामान लेना चाहते हैं और बजट की परेशानी है, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली में कई ऐसे सस्ते बाजार (Delhi Ch) हैं, जहां ब्रांडेड कपड़े-सामान कौड़ियों के दाम पर मिल जाते हैं. वैसे तो राजधानी में ऐसे बाजारों की लिस्ट लंबी है, लेकिन हम 4 ऐसे खास बाजार बता रहे हैं, जहां आप आसाना से सस्ते दाम पर अपनी पसंद की चीज खरीद सकते हैं.
जनपथ मार्केट
शॉपिंग के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सबसे पहले नाम आता है, जनपथ मार्केट (Janpath Market) का. यह ऐसे बाजार है जहां आपकी लिस्ट में शामिल लगभग हर सामान आसानी से सस्ते दाम पर मिल जाएगा. ब्रांडेड ड्रेस या ज्वैलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग आप एक से बढ़कर एक ब्रांड का सामान यहां से ले सकते हैं. हालांकि, ऐसे बाजारों में ब्रांड्स की सेकेंड कॉपी की सेल होती है, जो दिखने में फर्स्ट कॉपी जैसी ही होती है. फिर चाहे जूते हों, वेस्टर्न वियर हों या फिर हैंडबैग और ऐंटीक सामान. जिस सामान को आप किसी शोरूम या फिर मॉल में 1000 से 2000 रुपये खर्च कर खरीदते हैं, उसे यहां पर 300 से 500 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
सरोजिनी नगर
दिल्ली के Sarojani Nagar Market का नाम देश-दुनिया में फेमस है. इसे लेकर कई गाने भी बने हैं. इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है. आप भी सस्ते में ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो इस बाजार का रुख कर सकते हैं. इस बाजार में भी आपको जींस, टॉप, बच्चों के कपड़े, चश्मे, डिजाइनर बैग या फिर अन्य सामान बेहद कम दाम में मिल जाते हैं. इन बाजारों में पहुंचना भी बेहद आसान है और मेट्रो कनेक्टिविटी मिल जाती है.
लाजपत नगर मार्केट
ट्रेडिशनल कपड़े खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) एक शानदार विकल्प है. दिल्ली का यह बाजार खासतौर पर ट्रेडिशनल और क्वालिटी वाले कपड़ों के लिए जाना जाता है. यहां आपको बड़े डिस्काउंट के साथ कपड़ों की एक बड़ी रेंज मिल जाती है, जो क्वालिटी के लिहाज से भी बेहद उम्दा होती है. लेदर की जैकेट्स हों या फिर बच्चों के लिए नई फैशन के कपड़े, यहां सब कुछ सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
करोल बाग-गफ्फार मार्केट
कपड़ों-जूतों के साथ अगर आप किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-टैबलेट या फिर कोई अन्य गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो फिर करोल बाग गफ्फार मार्केट जा सकते हैं. आईफोन, स्मार्टफोन और टेलीविजन तक यहां से महज 5,000 रुपये में भी मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी, प्लेस्टेशन, सस्ते चीनी फोन, ब्रांडेड स्पीकर सिस्टम और किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सस्ते दाम पर खरीदने के लिए ये बाजार पहचाना जाता है. करीब 70 साल से ये बाजार अपनी पहचान बनाए हुए है.
मोल-भाव करना न भूलें
ये तो बात रही बाजारों की, लेकिन आपको बते दें कि अगर आप इन बाजारों में शॉपिंग के लिए जाते हैं, तो मोल-भाव करने का गुण आपके अंदर होना जरूरी है. इन बाजारों में स्टॉल्स के अलावा अगर आप दुकानों पर जाते हैं तो फिर आपको सेकेंड कॉपी के दाम भी फर्स्ट की तरह ही ऊंचे बताए जाएंगे, लेकिन आप अपनी बार्गेनिंग स्किल से इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं.