Advertisement

यूटिलिटी

बर्गर किंग का IPO आपको मिला या नहीं? इन दो तरीकों से सेकंड में करें चेक

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/7

बर्गर किंग के IPO को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ 156.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब निवेशकों को अलॉटमेंट का इंतजार है. आज IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा. बर्गर किंग का IPO शेयर बाजार में 14 दिसंबर को लिस्ट होगा. 

  • 2/7

कैसे चेक करेंगे अलॉटमेंट?
बर्गर किंग ने IPO के जरिए 7,44,91,524 शेयर जारी किया था. लेकिन 11,66,93,73,500 शेयरों के लिए बोली लगाई. अगर आपने बर्गर किंग के IPO के लिए आवेदन किया है तो फिर आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं. आईपीओ अलॉटमेंट जानने की प्रक्रिया बेहद आसान है. 

  • 3/7

सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
क्लिक करें. उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन बर्गर किंग और फिर नीचे के बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी. 

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा आप (https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html) पर जाकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसे ओपन करने के बाद Burger king पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन में अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें. एप्लीकेशन नंबर के अलावा डीमैट अकाउंट नंबर या PAN नंबर डालकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

  • 5/7

अगर आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो अगले दो दिन में रिफंड आ जाएगा. तमाम ब्रोकरेज हाउस ने बर्गर किंग के आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी थी. बता दें, साल 2020 आईपीओ बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. लगभग सभी आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 
 

  • 6/7

बर्गर किंग अपने IPO के जरिए 810 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर था. बर्गर किंग के IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का था. 
 

Advertisement
  • 7/7

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्टोरेंट खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी. गौरतलब है कि कंपनी के पास फिलहाल देश के 17 राज्यों और 57 शहरों में 268 रेस्टोरेंट हैं, इनमें से 8 फ्रेंचाइजी हैं जो एयरपोर्ट्स पर हैं और बाकी कंपनीओन्ड हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement